Faridabad News, 17 Jan 2020 : Divine Charitable Blood Bank को एक वर्ष पूरा हो गया है। इस शुभ अवसर पर ने एक सम्मान समारोह का आयोजन Divine Charitable Blood Bank अपनी एनआईटी नीलम बता रोड स्थित पर केक काट के किया। इस अवसर पर विकास कुमार -सेक्रेटरी रेड क्रॉस फरीदाबाद/ पलवल, बीरेंद्र एस. सरूट -सहायक सेक्रेटरी रेड क्रॉस फरीदाबाद, जगदीश सहदेव -प्रेसिडेंट सीड फाउंडेशन, बी. बी. कथूरिया -पूर्व सेक्रेटरी रेड क्रॉस फरीदाबाद, मनोज कपिल -रेड क्रॉस, के. एस. ढाका -पूर्व एक्साइज आयुक्त रोहतक व चेयरमैन लॉयन्स क्लब गुरुग्राम सिटी, योगेश सहल -ब्लड मोटिवेटर, समाजसेवी आशीष मंगला, समाजसेवी हनीश भाटिया, राकेश भाटिया -प्रधान बैनुवाल वेलफेयर एसोसिएशन, संजीव ग्रोवर, सोनू चेची ब्लड मोटीवेटर, स्वास्थ्य विभाग से ओम प्रकाश भाटिया, अनिल चंडक कोषाध्यक्ष Divine Charitable Blood Bank एवम समाजसेवी जागृति महिला संस्थान, निशा चंडक, प्राची चंडक, सुमित विज सेक्रेटरी -जागृति महिला संस्थान, स्वाती चंडक गोयल डायरेक्टर Divine Charitable Blood Bank, दर्शितम गोयल प्रेसिडेंट Divine Charitable Blood Bank, डॉक्टर मुकेश प्रसाद मेडिकल डायरेक्टर Divine Charitable Blood Bank, जतिन शर्मा -रेड क्रॉस सोसायटी व सम्पूर्ण Divine Charitable Blood Bank परिवार के सदस्य और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के समापन पर स्वाती चंडक गोयल डायरेक्टर Divine Charitable Blood Bank और दर्शितम गोयल प्रेसिडेंट Divine Charitable Blood Bank ने सभी आए हुए गणमान्य अतिथियों का आभार प्रकट किया और भविष्य में सहयोग की अपील की.
Specifications of Divine Charitable Blood Bank:
(1) 100% Voluntary Blood Bank & No Replacement
(2) In a span of 1 year total number of blood donations = 9742
(3) Free Blood Provided to – Thelesimiya Patients, BPL Card holders
(4) Divine Charitable Blood Bank has his hand facility for blood components & Platelets Abhesis Machine.
(5) Testing done by High and Elisa Technique and gel card Technique for Cessering blood.