February 22, 2025

दिव्यांगों की सेवा ईश्वर सेवा के समान है : सीमा त्रिखा

0
16
Spread the love

Faridabad News : महावीर इन्टरनेशनल फरीदाबाद एवं भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में रेडक्रास फरीदाबाद, पलवल एवं गुरूग्राम के सहयोग से भगवान महावीर अस्पताल, जैन भवन, ए-3 सेन्ट्रल ग्रीन, एनआईटी फरीदाबाद में लगाए दो दिवसीय दिव्यांग उपकरण चिन्हीकरण (जांच-माप) शिविर का समापन आज विधायक श्रीमति सीमा त्रिखा द्वारा किया गया। इस मौके पर महावीर इन्टरनेशनल फरीदाबाद के चेयरमेन सुशील जैन, सरंक्षक आनन्द सागर राका, जोन चेयरमेन प्रवीन राका, सचिव अजीत सिंह पटवा, उपप्रधान एस.एन त्यागी, मनोनित पार्षद दिनेश भाटिया, मेडिसन बाबा, उमेश अरोड़ा, रेनू राजन भाटिया उपस्थित थे। इस अवसर पर श्रीमति त्रिखा ने कहा कि दिव्यांगों की सेवा ईश्वर सेवा के समान है। समाज के सक्षम लोगों का दायित्व है कि वह अपने से नीचे स्तर व अक्षम लोगों की सहायता करें। उन्होनें कहा कि आज समाज में सेवा व सहायता का भाव जागृत करने की आवश्यकता है। जागरूक व्यक्ति ही अपना व अन्य लोगों का कल्याण कर सकता है।

उन्होनें कहा कि ऐसे कार्यक्रम इस उद्देष्य के साथ आयोजित होने चाहिए जो सभी को मानस पटल पर सेवा करने की गहरी छाप छोड़े, तभी ऐसे कार्यक्रमों की सार्थकता अन्य लोगों के लिए अनुकरणीय मिसाल पैदा कर सकेगी। इस अवसर पर अजीत सिंह पटवा ने भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, जयपुर, रेडक्रास फरीदाबाद, पलवल एवं गुरूग्राम , एनएसएस स्काऊट व समर्थक फांऊडेशन का आभार प्रकट किया जिनके अथक प्रयास से शिविर का सफलतापूर्ण आयोजन हो सका। उन्होनें कहा कि दो दिनों में जिन 475 दिव्यागों ने अपना पंजीकरण कराया है उन्हें जल्दी से जल्दी उपकरण उपलब्ध कराएं जाएंगे। उन्होनें कहा कि सामाजिक दायित्व के अन्तर्गत किया गया यह कार्य अनुकरणीय है। भविष्य में भी इस तरह के समाज सेवा के कार्यकमों का आयोजन होता रहेगा। इस मौके पर सुरेश मेहरा, अमरिन्द्रर सिंह, कमल मोयल व मनदीप कौर, सचिन तवंर, संजीव कुशवाहा, जतिन मेहन्द्रीरत्ता, बेसराज, बुद्वा देव, निर्मल, सरोज, भावना जोशी, आशीष मंगला, सेानलप्रीत कौर, नीरू कुमारी, शिखा अरोड़ा, सुनीता, प्रे फॉर संस्था जालंधर के अध्यक्ष स्वामी शिवम हंस, श्वेता, आशा भाटिया, अजीत कौर, सरोज खनेजा इत्यादि उपस्थित थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *