एनसीसी केडेट्स द्वारा गोताखोरी का अभ्यास

0
784
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 07 Nov 2019 : सेक्टर 12 स्थित डीएवी कॉलेज, अग्रवाल कॉलेज, बल्लबगढ़, राजकीय कॉलेज, तिगावं, जे सी बोस विश्वविद्यालय, जवाहर लाल नेहरू सरकारी कॉलेज, फरीदाबाद के ५० कैडेट्स ने गोताखोरी का अभ्यास किया| गोताखोरी का अभ्यास राजकीय खेल मैदान सेक्टर-१२ फरीदाबाद के तरण-ताल में आयोजित किया गया| गोताखोरी का अभ्यास नेवी रिटायर्ड कमांडर राजीव सरदाना , मिसेज अर्चना सरदाना एवं उनकी टीम के द्वारा करवाया गया| इस कार्यक्रम का उद्धघाटन वन हरियाणा नेवल यूनिट एन . सी. सी. के कमांडिंग ऑफिसर अजय राजपुरोहित के द्वारा किया गया| उन्होंने सभी केडेट्स के उज्ज्वल भविष्य व् आगे बढ़ने की प्रेणा दी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here