February 22, 2025

टॉप-6 पर रही दिव्या कौशिक ने मां-बाप का नाम रोशन किया: पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली

0
2136
Spread the love

Faridabad News, 18 May 2019 : हरियाणा बोर्ड के कक्षा 10वीं के परिक्षा परिणामों में टॉप-6 स्थान हासिल करने वाली फरीदपुर गांव की बेटी दिव्या कौशिक को अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली ने सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि दिव्या कौशिक ने समस्त ब्राह्मण समाज एवं जिले का नाम रोशन किया है। फरीदपुर गांव के किसान नरेश की बेटी दिव्या ने कुल 483 अंक हासिल किए हैं। हिन्दी में 96, इंगलिश में 94, मैथ में 90, एसओएस में 93, एसईटी व फिजिक्स में 100-100 अंक हासिल करने वाली दिव्या अपने माता-पिता को अपना आदर्श मानती है। दिव्या के पिता नरेश ने बताया कि दिव्या को शुरू से ही पढ़ाई का शौक रहा है। वह अपना अधिकतर समय पढ़ाई में व्यतीत करती है और सोशल मीडिया व मोबाइल फोन से दूरी बनाकर रखती है। दिव्या का लक्ष्य आगे चलकर आईएएस अधिकारी बनने का है। अखिल भारतीय ब्रह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली ने आशीर्वाद देते हुए कहा कि ग्रामीण आंचल में पली-बढ़ी दिव्या कौशिक ने जिस प्रकार से पढ़ाई में परचम लहराया है, उसी प्रकार से आगे कड़ी मेहनत करे और देश का नाम रोशन करे। इस अवसर पर उनके साथ पं. मोहित शर्मा, एल आर शर्मा, तेजपाल शर्मा, रामबीर, मनीराम, नरेश कौशिक, कैलाश दादा आदि मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *