February 21, 2025

आयशर विद्यालय में हुआ दिव्या सतीजा का भव्य स्वागत

0
456
Spread the love

Faridabad News, 14 Dec 2019 : आयशर विद्यालय सेक्टर 46 फरीदाबाद में 13 दिसंबर 2019 को दिव्या सतीजा का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर श्री अजय गौड़( पी.एस) मुख्यमंत्री हरियाणा, श्री नरेंद्र गुप्ता (एम.एल.ए. )श्रीमती सीमा त्रिखा एम.एल.ए श्री देवेंद्र चौधरी (सीनियर डिप्टी मेयर) एवं जिला तैराकी संघ के अध्यक्ष श्री मनमोहन गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। दिव्य सतीजा ने साउथ एशिया गेम जो कि काठमांडू में आयोजित किए गए उसमें 50 मीटर बटरफ्लाई, 100 मीटर बटरफ्लाई ,4* 100 मीटर फ्रीस्टाइल एवं 4*100 मीटर मेडले रिले में 4 गोल्ड मेडल भारत के नाम किए ।आज आयशर विद्यालय के साथ-साथ पूरे भारत को अपनी इस बेटी पर गर्व है ।इस अवसर पर सभी विशिष्ट अतिथियों ने दिव्या को बधाई देते हुए कहा कि हम दिव्या के मेहनत लगन एवं दृढ़ विश्वास की सराहना करते हैं एवं उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं ।आयशर विद्यालय ने अपनी पूर्व विद्यार्थी दिव्या सतीजा का स्वागत करके यह सिद्ध कर दिया कि वह अपने विद्यार्थियों के साथ न केवल शैक्षणिक स्तर पर अपितु भावात्मक स्तर पर भी जुड़े हैं। दिव्या सतीजा ने विद्यार्थियों से कहा किअसफलता से निराश नहीं होना चाहिए अपितु उससे हमेंआगे बढ़ने की शक्ति लेनी चाहिए। आयशर विद्यालय की प्राचार्य सुश्री रितु कोहली ने दिव्या के मेहनत एवं साहस की प्रशंसा की तथा उनके माता-पिता के सहयोग एवं अथक परिश्रम की सराहना की ।अंत में उन्होंने सभी अतिथि गण का धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *