दिव्यांग विक्रम नाथ, सत्येन्द्र सिंह, प्रणव सूरमा और वीरेंद्र कुमार पैरा टेबल टेनिस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में करेंगे फरीदाबाद का नाम रोशन 

0
537
Spread the love
Spread the love
फरीदाबाद 24 अर्पिल | खेल परिसर सेक्टर12 में टेबल टेनिस प्रशिक्षक मनोज सिंह यादव के नेतृत्व में मध्य प्रदेश के इंदौर में  अभय प्रशाल में आयोजित “पैरा टेबल टेनिस प्रतियोगिता 2021” में फ़रीदाबाद जिले के दिव्यांग खिलाड़ी खेड़ा गाँव के विक्रम नाथ, मोहना गाँव के सतेन्द्र सिंह ,सेक्टर 18 के वीरेंद्र कुमार और प्रणव सूरमा का चयन हरियाणा टीम में हुआ है।
कोच मनोज सिंह यादव के मार्गदर्शन में यह सभी खिलाड़ी प्रतिदिन अभ्यास करते हैं । कोच मनोज सिंह यादव ने बताया कि यह प्रतियोगिता भारतीय टेबल टेनिस संघ के नेतृत्व में पैरा टेबल टेनिस प्रोमोशन संघ द्वारा 27 अप्रैल 2022 से 30 अप्रैल 2022 तक इंदौर मध्य प्रदेश में आयोजित की जायेगी । उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में पूरे देश के दिव्यांग खिलाड़ी अपने प्रदेश की तरफ से प्रतिभाग करते हैं । इस अवसर पर जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी अनीता भाटिया व  प्रशिक्षक मनोज सिंह यादव ने सभी खिलाड़ियों को अधिक से अधिक मेडल जीतकर जिले और प्रदेश का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here