Faridabad News, 01 Nov 2021: फरीदाबाद स्थित लिंग्याज विद्यापीठ (डीम्ड-टु-बी) यूनिवर्सिटीमें बड़े ही धूम-धाम के साथ स्पंदन- दिवाली का महोत्सव मनाया गया।स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज़ एंड सोशल साइंसिस डिपार्टमेंट द्वारा इस महोत्सव का आगाज किया गया।लिंग्याज ग्रुप के चेयरमैन डा. पिचेश्वर गड्डे, प्रोवाइस चांसलर प्रो. डॉ. जी.जी. शास्त्री, डाइरेक्टर अकादमिक प्रो. जसकिरण कौर, जॉइंटरजिस्ट्रार महेश लाल नौटियाल एवं डीन आर.एन.डी डॉ.विश्वजीत जितुरी,द्वारा दीप प्रजवलन कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
जिसमें 200 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
इस महोत्सव को इनडौर-आउटडौरदो भाग में बांटा गया। रंगोली, दीया मटकीडेकोरेशन, पोस्टर मेकिंग, फेस प्रिंटिंग, डांस, सिंगिंग, स्टैंडअप कॉमेडी, रैंप वॉक, पोयम/शायरी जैसी प्रतियोगिताएं रखी गई। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बड़े ही उत्साह के साथ बड़-चढ़कर भाग लिया। मंच का कार्यभार अविनाश, हिमानी, देवाग्या ने बड़े ही बखुबी के साथ संभाला। स्पंदन में डोंगरी डांस, स्टार परफॉरमेंस व नुक्कड़ नाटक आकर्षण का केंद्र रहे। कोरोना काल के बाद इस पहले कार्यक्रम का सभी ने लुफ्त उठाया। सभागार में तालियों की गड़गड़ाहत से छात्र-छात्राओं का उत्साह देखने लायक था।
सभी प्रतिभागियों को डीन अकेडमिक प्रो. डॉ. जसकिरन कौर द्वारा पुरस्कृत किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में आरती, आस्था, प्रिया, हिमानी, शिवानी। वही दीया मटकीडेकोरेशन में नितिन मोर्या व बंदना। फेस प्रिंटिंग में रोहित, रोशन, तुशार एवंपोस्टर मेकिंग में शिवानी व एस-रोहित ने जीत हासिल की। डांस में नेहा राजपूत व संस्कृति ने प्रतियोगिता में जीत हासिल की एवं रैंप वॉक में निशांत व प्रिया यादव पहली जोड़ी बनी एवं दूसरी जोड़ी आदित्या व शिवानी की रही। वही सिंगिंग में शुभम व हरजीत चौधरी ने जीत हासिल की। स्टैंडअप कॉमेडी में गौरव तिवारी व हरशित शर्मा जीते। पोयम/शायरी में दिपांशु मित्तल, भारगवी मिश्रा ने जीत हासिल की।इतना ही नहीं फूड स्टाल भी लगाए गए।जिसका सभी ने आंनद लिया। इस अवसर पर स्कूल ऑफ इंग्लिश के एसोशियेट डीन प्रोफेसर आनंद पाठक ने कहां की हमारी पूरी टीम ने स्पंदन की तैयारियों में पूरी जी जान लगा दी। कार्यक्रम बेहद अच्छा रहा सभी की मेहनत रंग लाई। हम आगे भी इस तरह के कार्य्रम करते रहेंगे। ताकि बच्चों में उत्साह बना रहे।