Faridabad News, 10 Nov 2019 : दिनांक 30.09.2019 को श्रवण गाँव सीही में अपने प्लाट पर बैठा हुआ था जो दो व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आये व श्रवण को गोली मारकर भाग गये थे।
जो गोली लगने के कारण श्रवण की मौत हो गयी थी जिस पर श्रवण के पिता धरमचंद द्वारा दी गयी दरखास्त पर मुकदमा न० 679 Dt. 30.09.2019 U/S 302,120B,34 IPC & 25-54-59 A.ACT थाना सेक्टर – 7 फरीदाबाद में दर्ज रजिस्टर कराया गया था।
घटना की गहनता को देखते हुए इस केस की तफ्तीश पुलिस आयुक्त फरीदाबाद के.के.राव IPS ने पुलिस उपायुक्त अपराध फरीदाबाद राजेश कुमार HPS व सहायक पुलिस आयुक्त अपराध अनिल कुमार HPS की देख रेख में आगामी तफ्तीश के लिए अपराध शाखा DLF फरीदाबाद को दी जिसमे निम्नलिखित टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम: – निरीक्षक संजीव कुमार,उप निरीक्षक जमील अहमद, उप निरीक्षक अश्वनी कुमार ,सहायक उप निरीक्षक कप्तान सिंह,सिपाही नसीब,सिपाही अनिल, सिपाही सूरज।
सुलझाई वारदात/केस का विवरण
मुकदमा हज़ा की तफ्तीश के दौरान दिनांक 10.11.2019 को आरोपी पुनीत पुत्र रामकिशन निवासी गाँव सीही थाना सेक्टर 7 फरीदाबाद हाल जेलदार कॉलोनी गाँव मुजेडी थाना सदर बल्लबगढ़ फरीदाबाद व अजय उर्फ़ मोनू उर्फ़ माया पुत्र रणसिंह निवासी गाँव पेलपा थाना बादली जिला झज्जर को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी पुनीत ने बताया कि मेरी व श्रवण की 2016 से दोस्ती थी जो मैं व श्रवण व हमारे दोस्त लड़ाई झगड़े में नीमका जेल में बंद थे जेल में भी श्रवण मेरे से मन मुटाव रखने लगा था मेरी जमानत श्रवण से एक माह पहले हो गयी थी और श्रवण बाद में आया था जो श्रवण ने बताया कि मुकदमा में राजीनामा होने वाला है अदालत में पेश नही होना जिस कारण मेरे गिरफ्तारी वारंट जारी हो गये थे और पुलिस ने दोबारा से पुनीत को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था व श्रवण पुनीत पर अपनी पत्नी पूजा से बातचीत करने का आरोप लगाता था।
दिनांक 29.11.18 को पुनीत जेल से बाहर आया तो श्रवण ने अपने साथियो के साथ मिलकर पुनीत के साथ मारपीट की थी जो इसी मारपीट की रंजिस रखते हुए पुनीत ने अपने साथ देव तेवतिया, दीपक उर्फ़ CM, सूरज उर्फ़ पाले व अजय उर्फ़ मोनू उर्फ़ माया के साथ मिलकर दिनांक 30.09.2019 को अपनी अपनी मोटर साइकिल पर सवार होकर अपने प्लाट में बैठे श्रवण को गोली मारकर हत्या कर दी थी।
दिनांक 27.09.2019 को मैंने अपने साथी जोनी गाँव बसई गुरुग्राम के कहने पर अपने साथी जोनी, दीपक उर्फ़ CM, देव तेवतिया, अजय, प्रशांत, अमित, सुमित के साथ मिलकर गाँव बसई में संजीव उर्फ़ संजू को गोली मारकर हत्या की थी।
गिरफ्तार आरोपीयान का विवरण: –
1. पुनीत पुत्र रामकिशन निवासी गाँव सीही थाना सेक्टर 7 फरीदाबाद हाल जेलदार कॉलोनी गाँव मुजेडी थाना सदर बल्लबगढ़ फरीदाबाद।
2. अजय उर्फ़ मोनू उर्फ़ माया पुत्र रणसिंह निवासी गाँव पेलपा थाना बादली जिला झज्जर।