Faridabad News, 20 Oct 2020 : आज युवा जे जे पी नेता एवम् अधिवक्ता माणिक मोहन शर्मा ने आज अपने क्षेत्र के बच्चो को बिस्किट, फल, टॉफी वितरित किए। इसके साथ ही उन्होंने इन बच्चो को आर्थिक और शैक्षणिक सहायता उपलब्ध कराने का भी वादा किया। और हर वर्ग को आह्वान किया की इन नन्हे बच्चो कि मुस्कान बने’ ‘कुछ अपने जीवन के क्षण इन बच्चो के संग बिताए। युवा जेजेपी नेता ने कहा नन्हा बचपन धर्म जाति संप्रदाय से कोसो दूर है, बेखबर इस दुनिया की होशियारियों से आप सब साथियों से भी अनुरोध करता हूं कुछ समय इन नन्हें बच्चों को भी ज़रूर दें हमारे समाज और राष्ट्र के ये भावी कर्णधार भी बन सकतें है आइए करें एक अनूठा प्रयास। इस अवसर पर अनुज शर्मा, सुमित शर्मा ,गौरव शर्मा, सिकंदर चौधरी, पारस चौहान, शिव वशिष्ठ भी मौजूद रहे।