नशा लेकर ऑटो गाड़ी बिल्कुल ना चलाएं : बिजेंद्र सैनी

0
753
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 09 Feb 2021 : 32वाँ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के जागरूकता में फरीदाबाद के डिप्टी कमिश्नर यशपाल यादव के आदेशनुसार एवं जितेन्द्र कुमार गहलावत डीटीओ फरीदाबाद के निर्देशानुसार आज 32वाँ सड़क सुरक्षा जागरूकता ऑटो का स्पेशल अभियान बड़खल चौक एवं स्मार्ट सिटी रोड पर चलाया गया जिसमें नए मोटर व्हीकल एक्ट 2019 के तहत जुर्माना 10 गुना हो चुका है इसलिए सड़क सुरक्षा के नियमों की हमेशा पालना करें वरना आपका चालान अब सीसी टीवी के माध्यम से घर पर आ सकता है आज सुबह बड़खल चौक एवं स्मार्ट सिटी रोड फ़रीदाबाद पर रोड सेफ़्टी ओमनी फ़ाउंडेशन ( रजि.) के वाइस प्रेसिडेंट बिजेंद्र सैनी ने ऑटो चालकों को जागरूक किया गया उनको बताया गया कि अपनी-अपनी ऑटो की हाई सिक्योरिटी प्लेट व अपना अपना लाइसेंस अपने ऑटो के सारे पेपर और ऑटो में कम से कम सवारी को बैठने दे अगली सीट पर सवारी को बिल्कुल ना बिठाए व ना बैठने देंl अपने ऑटो के अंदर म्यूजिक सिस्टम हटा लें सवारी से झगड़ा बिल्कुल ना करें महिलाओं का हमेशा ही सम्मान करें ऑटो का समय-समय पर तकनीकी चेकअप कराएं रात के समय ऑटो की चारों साइड लाइट ठीक होनी चाहिए ऑटो को अपनी गति सीमा में चलाएं ऑटो को तेज बिल्कुल ना चलाएं ऑटो चलाते समय फोन पर बात बिल्कुल ना करें बेवजह सड़क पर ऑटो को बिल्कुल ना रोके बेवजह सड़क पर चलते समय होरन बिलकुल ना बजाएं जेबरा क्रॉसिंग पर ही ऑटो को रोके सभ ऑटो चालक ऑटो में पान,तम्बाकू, गुटका , बीड़ी या कोई भी नशा करके वाहन ना चलाए हमेशा ऑटो को अपनी अपनी लेन में चलें पुलिस एवं प्रशासन को हमेशा ही सभी सहयोग करें

हरियाणा स्टेट रोड सेफ़्टी काउन्सिल के मेम्बर जिला फ़रीदाबाद में सभी जगह सिस्टम की जाँच कर रहें हैं उन्होंने देखा कि स्मार्ट सिटी की सड़को पर लोगों ने अतिक्रमण किया हुआ है उनको पहले समझाया गया कृपया स्मार्ट सिटी रोड पर अतिक्रमण बिल्कुल ना करें गंदगी ना फैलाएं आसपास साफ सुथरा रखें

इस ऑटो के स्पेशल अभियान में रोड सेफ़्टी ओमनी फ़ाउंडेशन ( रजि.) से अरुण कक्कड़ ,सरदार देवेंद्र सिंह, बिजेंद्र सैनी,विवेक चंडोक व ट्रैफ़िक पुलिस फ़रीदाबाद से एसआई द्वारिका प्रशाद, एचजीएच नरेश भड़ाना, मनजीत,व अन्य लोग मौजूद रहें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here