February 21, 2025

18 वर्ष की आयु पूरी होते ही मत अवश्य बनवाएं युवा: डॉ. एमपी सिंह

0
105
Spread the love

फरीदाबाद, 28 अक्टूबर। अतिरिक्त उपायुक्त सतवीर मान के दिशा निर्देशानुसार स्वीप के कोऑर्डिनेटर डॉ एमपी सिंह ने अग्रवाल महाविद्यालय में लोकतंत्र को मजबूत बनाने हेतु एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें डॉ एमपी सिंह ने बताया कि यदि आपकी आयु 10 जनवरी 2021 को 18 वर्ष हो चुकी है तो अब आप मतदाता बनने के योग्य हैं। इसलिए आप अपनी वोट एनवीएसपी पोर्टल पर बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी प्रकार की कोई परेशानी आती है तो टोल फ्री नंबर 1950 पर सूचना प्राप्त कर सकते हैं। डॉ एमपी सिंह ने कहा कि स्थान परिवर्तन के कारण निर्वाचक नामावली में अन्य व्यक्ति का नाम सम्मिलित करने या अपना नाम हटाने के लिए फॉर्म 7 भरे। पहली बार मतदाता या किसी एक निर्वाचन क्षेत्र में किसी अन्य एक निर्वाचक स्थानांतरण के कारण निर्वाचक नामावली में नाम को सम्मिलित करने के लिए फॉर्म सिक्स भरे। किसी प्रवासी नागरिक द्वारा निर्वाचक नामावली में नाम को सम्मिलित करने के लिए फॉर्म 6 ए भरें। निर्वाचक नामावली में प्रविष्टि विशेषज्ञों की शुद्धि के लिए फॉर्म 8 भरे। निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली में निवास स्थान को एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानांतरित करने के लिए फॉर्म 8a भरें। ऑफलाइन आवेदन के लिए अपने मतदान केंद्र के पदाधिकारी से या जिला निर्वाचन कार्यालय से संपर्क करें। डॉ एमपी सिंह ने कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक बने और मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराएं। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में अपना और अपने परिवार के सदस्यों के नाम की जांच अवश्य कर लें यदि आपका या आपके परिवार के सदस्यों के नाम पंजीकृत नहीं हैं तो आज ही पंजीकरण के लिए आवेदन करें। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र सिक्स भरें और आयु प्रमाण पत्र निवास प्रमाण पत्र पासपोर्ट साइज का फोटोग्राफ संलग्न करें। डॉ एमपी सिंह ने कहा कि युवा होने की जिम्मेदारी निर्धारित करें और लोकतंत्र में भागीदारी करें तथा हर मतदाता को वोट से जोड़ने में अपना अहम योगदान प्रदान करें। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ कृष्ण कांत गुप्ता ने डॉ एमपी सिंह का स्वागत करते हुए धन्यवाद किया और अपने विचार भी रखें। इस अवसर पर राजनीति विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ ऋतु ने भी अपने विचार रखे।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *