February 19, 2025

फिल्म पद्मावत को ना चलाएं मल्टीप्लेक्स मालिक, जन भावनाओं का करें सम्मान : राजेश रावत

0
22
Spread the love

Faridabad News : क्षत्रिय सभा बल्लभगढ़ की वार्षिक आम सभा बल्लभगढ़ स्थित महाराणा प्रताप भवन में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कंवर रतन सिंह ने की वहीं संस्था के महासचिव राजकुमार गौड़ व कोषाध्यक्ष रामबाबू राघव ने 2016-2017 का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया वहीं भविष्य की योजनाओं पर भी विचार विमर्श किया। बैठक को संबोधित करते हुए सभा के अध्यक्ष राजेश रावत ने कहा कि क्षत्रिय सभा का उद्देश्य समाज को एकजुट करके उन्हें एकता के सूत्र में पिरोना है वहीं सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ लोगों को जागरुक करना है। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप भवन का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है और समाज के सभी वर्गो ने इस भवन के निर्माण में बढ़चढक़र सहयोग किया है। यह भवन इस वर्ष के अंत तक बनकर तैयार हो जाएगा और उसे समाज को समर्पित कर दिया जाएगा। बैठक में श्री रावत ने कहा कि सभी सामाजिक संस्थाएं अपने अपने क्षेत्र में समाज कल्याण के कार्यों मे जुटी हुई हैं! उन्होने कहा कि क्षत्रिय सभा भवन निर्माण के बाद भवन में एक चैरिटेबल डायग्नोस्टिक सेंटर खोलने के लिए काम करेगी जिससे समाज के सभी वर्गों के गरीब लोगों को लाभ मिलेगा। क्षत्रिय सभा सामाजिक व धार्मिक कार्यो में अपना योगदान करती रहेगी।

फिल्म ‘पद्मावत’ के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि वह सुप्रीमकोर्ट के फैसले का सम्मान करते है, लेकिन इससे हिन्दुओं की भावनाओं पर कुठारघात हुआ है। उन्होने मल्टीप्लेक्स मालिकों से आह्वान करते हुए कहा कि वो जन भावनाओं का सम्मान करें और इस फिल्म को प्रदर्शित ना करें। बैठक में श्रीराम रावत, डा. हरेंद्रपाल राणा, पुष्पेंद्र चौहान, हुकम सिंह भाटी चेयरमैन मार्किट कमेटी, डा. ज्योति राणा ने भी अपने-अपने विचार रखते हुए समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने के प्रति लोगों को एकजुट होने को कहा। इस अवसर पर संस्था के संरक्षक जगपाल सिंह, महावीर स्वामी, रतन सिंह सूबेदार, पूर्व प्रधान गुरदयाल तोमर, बिजेन्द्र तोमर, राजबीर सिंह, विमल गोपाल जायस, देव कुमार भाटी, प्रताप भाटी, नरबीर रावत, सुरेश दारोगा, अजय सोलंकी, सुभाष भाटी, मनोज सिसोदिया, जगदेव भाटी, रोहतास सोलंकी, राज कुमार भाटी, मनबीर भाटी, एदल सिंह , धर्मपाल सरपंच, धर्म सिंह, राकेश एडवोकेट, फूल सिंह प्रधान, संजय भाटी, जय प्रकाश भाटी, राज सिंह, अमर सिंह सरपंच, उदयवीर सिंह, ओमप्रकाश भाटी, तारा चंद सरपंच संतोष कुमार, सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *