खुले में कुड़ा न डालें और न ही जलाएं : अपराजिता

0
764
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 03 Nov 2020 : एसडीएम बल्लभगढ़ अपराजिता ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है और इसके लिए आमजन को अपना सहयोग देना चाहिए। वह मंगलवार को बल्लभगढ़ उपमंडल के अंतर्गत विभिन्न कालोनियों, निर्माण स्थलों व औद्योगिक क्षेत्रों का निरीक्षण कर रही थी।

उन्होंने कहा कि हम सभी को पर्यावरण संरक्षण के लिए कई कदम उठाने होंगे। किसी भी तरह के कूड़े को न जलाएं। निर्माणाधीन मकान/दुकान से निकलने वाले मलबे व रिहायशी/व्यवसायिक जगहों से निकलने वाले कूड़े करकट को सार्वजनिक व खाली पड़े प्लाटो में न डालें। यह कानूनी रूप से अपराध भी है। उन्होंने कहा कि अगर कोई ऐसा करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के अंतर्गत जुर्माना भी लगाया जाएगा। इस दौरान एसडीएम अपराजिता ने चावला कॉलोनी व अन्य क्षेत्रों में स्थानीय लोगों द्वारा नियमों का उलंघन किए जाने पर उनके चालान भी किए। उन्होंने स्थानीय निवासियों को भविष्य में ऐसा न करने की हिदायत भी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here