करो योग रहो निरोग : सीजेएम

0
611
Spread the love
Spread the love

बुधवार दिनांक 20 अक्तूबर: न्यायाधीश मंगलेश कुमार चौबे सीजेएम कम सचिव के मार्गदर्शन में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। जिसमें लोगों को उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। जिसमें समाजसेवी संस्थाएं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के साथ जुड़कर इस जागरूकता अभियान में सहयोग कर रही हैं। जिसमें रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन भी एक है। आज रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन की टीम ने पैनल अधिवक्ता अर्चना गोयल के साथ एनआईटी स्थित बाल सुधार गृह में बच्चों को योगाभ्यास कराया क्यूँकि आजकल सभी अपनी रोगप्रतिरोधक शक्ति खो रहे है इसलिए अधिकतर लोग बीमार है इससे बचने का इलाज हर रोज़ व्यायाम व योग करें क्यूँकि योग करने से आपकी पाचन क्रिया ठीक रहती है रक्त संचार अच्छा होता है आँखो की रोशनी बढ़ती है बच्चों का शारीरिक विकास ठीक से होता है।

साथ ही उन बच्चों को उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक कर कैदियों के अधिकार नामक पुस्तक भी बाँटी।

आज इस योगा कैम्प में योगाचार्य दिनेश बंसल, अधिवक्ता अर्चना गोयल
रोड सेफ़्टी ओमनी फ़ाउंडेशन से बिजेंद्र सैनी, बलजीत सिंह, सौरव बिंदल, हिमांशु सैनी, विकास कुमार मोजूद रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here