Faridabad News, 07 July 2020 : कोरोना जैसी महामारी में रक्तदान शिविर का आयोजन कर जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराना सबसे बड़ा पुण्य कार्य है, इससे बड़ा कोई दान नहीं हो सकता। उक्त वक्तव्य डॉ. राधा नरूला ने श्री नौरंग पंचायती गुरुद्वारा व डिवाइन चैरिटेबल ब्लड बैंक की ओर से एन.एच.2 में साहिब श्री गुरू हरिकिशन के प्रकाश पूरब के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में कहे। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति द्वारा किए गए रक्तदान से एक नहीं बल्कि कई जिंदगियों को जीवनदान मिलता है। शिविर में रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाते हुए उन्होंने रक्तदान के लिए प्रेरित भी किया। डिवाइन चैरिटेबल ब्लड बैंक द्वारा शिविर में 44 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में डा. राधा नरूला के अलावा स. उजागर सिंह रतड़ा, राजेश भाटिया, विशिष्ठ अतिथि श्रीमती सीमा त्रिखा, महापौर श्रीमती सुमन बाला, पार्षद मनोज नासवा के अलावा नरेश भुटानी, अशोक कुमार अरोड़ा, गुरूचरण सिंह, कैलाश नरूला, सुरेश भुटानी, हरभजन सिंह, सुरेन्द्र गेरा, स्वरूप चन्द्र अरोड़ा, संजय भाटिया, जतिन, हरमनदीप सिंह, गुरकीरत आदि मौजूद रहे। शिविर में लायंस क्लब फरीदाबाद, श्री गुरू तेग बहादुर सेवक जत्था व समूह धार्मिक एवं सामाजिक संगठन का विशेष योगदान रहा। इस मौके पर श्री नौरंग पंचायती गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सभी सदस्यों ने रक्तदाताओं एवं अतिथियों का धन्यवाद किया।