Faridabad News, 17 Oct 2021: फरीदाबाद स्थित आईपी कॉलोनी में पंजाबी सभा, सर्व सेवा समिति और महावीर इंटरनेशनल के द्वारा 17 वॉ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें आईएसबीटीआई और ऐड्स कंट्रोल सोसायटी के ऑथराइज मोटीवेटर डॉ एमपी सिंह ने रक्त दाताओं की हौसला अफजाई करते हुए रक्तदान करने की विस्तृत जानकारी तथा रक्तदान के फायदे बताएं डॉ सिंह ने वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए समाज के अन्य लोगों से अपील की कि आजकल वायरल फीवर और डेंगू की बीमारी बहुत लार्ग स्केल पर चल रही है जिसमें अधिकतर लोगों को प्लेटलेट्स की जरूरत पड़ रही है इसी वजह से संतो का गुरुद्वारा ब्लड बैंक की टीम के साथ मिलकर यह स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें 33 यूनिट रक्त कलेक्ट किया गया इस अवसर पर देह दधीचि संस्था के संजीव गुप्ता ने लोगों को देह दान और नेत्रदान के लिए प्रोत्साहित किया जिसमें प्रियंका और जे पी भारद्वाज ने नेत्रदान करने के लिए संकल्प फॉर्म भरे इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने कहा कि जीते जी रक्तदान और मरने के बाद नेत्रदान अवश्य करना चाहिए क्योंकि शरीर के साथ आंखें जलकर राख हो जाती हैं यदि समय रहते हुए मृत व्यक्ति की आंखों की कोर्निया को प्रत्यारोपित कर दिया जाए तो 8 सूरदास महानुभावों को रोशनी मिल जाती है और वह इस संसार को देखकर अनंत शुभकामनाएं और दुआएं आपको देते हैं जिससे आपका जीवन सफल हो जाता है नेत्रदान का संकल्प फॉर्म भरने वालों को फुल बॉडी डोनेट करने वाले डॉ एमपी सिंह ने सम्मानित किया इस अवसर पर हरीश कोहली जेपी भारद्वाज विकास सनी कपूर नवीन अग्रवाल दीपक गोयल अनंत गर्ग सीए ए एस पटवा अंकुर आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के पीएस डॉ बाटला ने रक्तदाता की हौसला अफजाई की और रक्तदान करने की अपील की इस अवसर पर निगमायुक्त यशपाल यादव के नेतृत्व में चलाई जा रही मुहिम को बढ़ाते हुए डॉ एमपी सिंह ने कहा कि फरीदाबाद शहर हमारा है इसलिए इसको साफ सुथरा रखना हम सबकी जिम्मेदारी है यदि हम अपने घर के आस-पास में पानी ना भरने दें कूड़ा इकट्ठा ना होने दें तो मच्छर नहीं पनप पाएंगे और यह बीमारी जो आपको देखने को मिल रही है यह भी देखने को नहीं मिलेगी इसलिए हमें नालियों में कूड़ा नहीं डालना चाहिए पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करना चाहिए गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग करके इकोग्रीन के कर्मचारियों को ही देना चाहिए हरीश कोहली ने बताया की कोरोना काल से पहले हम हर छह महीने बाद रक्तदान शिविर का आयोजन करते थे लेकिन कोरोना की वजह से 2 साल से रक्तदान शिविर का आयोजन नहीं किया है अब हमने रक्तदान शिविर लगाने की शुरुआत कर दी है और भविष्य में आगे लगाते रहेंगे