Faridabad News, 12 Oct 2020 : रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिडटाऊन ने ओमेक्स वल्र्ड स्ट्रीट के साथ मिलकर वल्र्ड स्ट्रीट के प्रांगण सेक्टर-79 में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उदघाटन तिगंाव विधायक राजेश नागर द्वारा फीता काटकर किया। इस मौके पर रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिडटाऊन के प्रधान रोटेरियन पंकज गर्ग,प्रोजेक्ट इंचार्ज रोटेरियन राजेश आहूजा,सचिव रोटेरियन डॉ.आशीष वर्मा,कोषाध्यक्ष रोटेरियन सचिन खोसला,अजीत जालान(दिल्ली साऊथ-वेस्ट),महेश त्रिखा(दिल्ली साऊथ-ईस्ट) और रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद ईस्ट के प्रधान वेद अदलक्खा मौजूद थे। इस अवसर पर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाते हुए राजेश नागर ने कहा कि हम सभी को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए क्योकि आपके द्वारा किए गए रक्तदान से किसी जिन्दगी को बचाया जा सकता है। उन्होनें रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिडटाऊन के प्रधान पंकज गर्ग और उनकी टीम द्वारा किए जा रहे समाजसेवा के कार्यो की खूब तारीफ की। इस अवसर पर पंकज गर्ग ने कहा कि रक्तदान से बढक़र कोई दान नहीं है। उन्होनें कहा कि आज हम सभी को मिलकर एक प्रण करना है कि तीन महीने में एक बार रक्तदान अवश्य करेगें और लोगों का भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित करेगें। पंकज गर्ग ने कहा कि रक्तदान करने से कभी भी किसी को कोई नुक्सान नहीं होता, बल्कि रक्त का दान करने से शरीर में ब्लड की मात्रा निरंतर उच्च गुणवत्ता में ब्लड को बनाती रहती है। इस अवसर पर उन्होनें रक्दान करने वाले रक्तदाताओं को मॉस्क और सैनीटाईजर भी भेंट किए।
इस मौके पर सुनील गुप्ता, मनोहर, सुधीर लांबा, डॉ.ललित हसीजा, डॉ.पुनीता हसीजा, गुनीत, सुरूचि, एकता, आकाश, डॉ.अक्षरा, अंजू, विभा, डॉ.डिम्पल, मीनल, नरेन्द्र सतेन्द्र, जय कत्याल, मनीष, दिनेश जांगिड़, नरेश, राजेश आहूजा, सचिन जैन, अक्षत, सचिन खोसला उपस्थित थे।