वीर सपूतों को न भूलें, उनकी बदौलत हम आजाद हैं : वासुदेव अरोड़ा

0
949
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 15 Aug 2019 : आज देश में चारों ओर स्वतंत्रता दिवस को मनाया जा रहा है। भारत को आजाद हुए 72 वर्ष बीत चुके हैं और आज हम भारत की अजादी की 73वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। अज़ादी के इस पर्व भाजपा नेता वासुदेव अरोड़ा ने भी सैक्टर-10 कार्यालय में राष्ट्रीय धवज को फहरा कर समाज को स्वतंत्रता दिवस और रक्षा बंधन की बधाई दी। इस अवसर पर मौजूद सभी लोगों को संदेश दिया की महान वीर सपूतों के कुर्बानियों की बदोलत ही हम आज खुली हवा में सांस ले रहे है। इसलिए हमें उन शहिदों की कुुबार्नी को हमेशा याद रखना हैं। क्योंकि हमारे देश की सुरक्षा में इन वीर सपूतों का अह्म योगदान है। श्री अरोड़ा ने कहा कि आज हम जिस आजादी के महोत्सव को मना रहे हैं वह न जाने कितने वीर सपूतों के बलिदान और कुर्बानी की बदोलत हमें मिली है। इन्होने कहा कि आजादी बड़ी अनमोल विषय है। आजादी के बारे में वह अधिक बता सकता है जिसे गुलामी के बाद आजादी मिली हो। लेकिन हमें हमारे परिजनों ने इस बारे में बताया, हमने इसे इतिहास में पढ़ा और जाना है कि आजादी पाने के लिए हमारे वीर सपूतों ने कितना बलिदान दिया। एक आंकड़े के मुताबिक करीब साढ़े सात लाख लोगों की जान आजादी पाने के लिए कुर्बान हुईं। उन्होंने लोगों से कहा कि वह आजादी के महत्व को समझें। खुद की आजादी को समझें, दूसरे को आजाद रहने दें और देश की समृद्धि के लिए कार्य करें। इस अवसर पर उनके साथ जगदीश वर्मा, टी सी कनौजिया, संजय भटेजा, रमेश चौधरी, युगल किशोर, विनोद मग्गू, सूरज चौधरी, यशपाल भल्ला, वी के उप्पल, बावा जी, नरेश भटेजा, पवन डाबर, वी के सहगल, संजय पहलवान, नीतीश कुमार, रमेश भोलू, अशोक भटेजा, अजय बहल, राजकुमार खत्री, सुनील गखड़, सुष्मिता आदि भारी संख्या में बच्चे और बुजूर्ग मोजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here