जननायक जनता पार्टी में शामिल हुए दर्जनो युवा

0
1507
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 15 Dec 2018 : सेक्टर-7 स्थित गुरू जिम के हाल में जननायक जनता पार्टी की एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में वरिष्ठ जेजेपी नेता एवं पूर्व पार्षद कुलदीप तेवतिया व इनसो जिलाध्यक्ष रवि शर्मा की उपस्थिति में दर्जनों युवाओं जिनमें मुख्य रूप से शिव डागर, प्रवीण डागर, प्रदीप डागर, दीपक तेवतिया, मनीष तेवतिया, सतीश, सूरज सिंह, राहुल लांबा, रवि गुरू, मुमुक्षु, मोनू, करण, अपूर्व शर्मा, कृष्णा, जयंत व नितेश लांबा सहित कई युवा ने जेजेपी में शामिल होने की घोषणा की। कुलदीप तवेतिया व रवि शर्मा ने जेजेपी  में शामिल होने वाले युवाओं को माला पहनाई और पार्टी का पटका पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर कुलदीप तेवतियो ने कहा कि हर किसी ने युवाओं को ठगा है चाहे वो कांग्रेस हो या भाजपा। उन्होनें कहा कि युवाओं में तकदीर बदलने का मादा है क्योकि युवा वो ताकत है जो हवा का रूख भी बदल सकती है। उन्होनें कहा कि भाजपा राज में युवा शिक्षित होने के बावजूद दर दर की ठोकरें खा रहे है। उन्होनें कहा कि जेजेपी ही ऐसी पार्टी है जिसमें युवाओं को मान सम्मान दिया जाएगा और उनके अधिकार सुरक्षित होगें। इस अवसर पर रवि शर्मा ने कहा कि पूर्व उप प्रधानमंत्री और किसानों के मसीहा ताऊ देवीलाल जी के सपनों की पार्टी है जेजेपी। उन्होनें कहा कि जेजेपी ऊसलों पर चलने वाली पार्टी है जोकि गरीब व शोषित लोगों को न्याय दिलाने और उनके हकों के लिए लड़ेगी। रवि शर्मा ने कहा कि हरियाणा की आज जो हालत है वो किसी ने छुपी नहीं है। आज किसान, उद्योगपति, छात्र मजदूर सभी की हालत दयनीय है क्योकि इस सरकार ने सिर्फ झूठे वायदे दिए है और लोगों को उनके हाल पर मरने के लिए छोड़ दिया है। रवि शर्मा ने कहा कि युवा सांसद दुष्यंत चौटाला की जेजेपी पार्टी हरियाणा में नई सूर्य की किरण लेकर आई है जो सभी तबकों के विकास और खुशहाली के लिए काम करेगी। रवि शर्मा ने कहा कि जेजेपी में शामिल होने वाले युवाओं को पार्टी में पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। इस मौके पर जेजेपी में शामिल होने वाले युवाओं ने कहा कि हम पार्टी में पूरी निष्ठा औद ईमानदारी से काम करेगें और ज्यादा से ज्यादा संख्या में युवाओं को इस पार्टी से जोडक़र युवा सांसद दुष्यंत चौटाला को मजबूती प्रदान करेगें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here