Faridabad News, 22 June 2021 : डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद की प्रिंसीपल सुरजीत खन्ना को ग्लोबल प्रिंसीपल्स अवार्ड से नवाजा गया है। यह अवार्ड एकेएस एजुकेशन अवार्ड्स के तहत दिया गया है। यह प्रतिष्ठित अवार्ड एकेएस द्वारा दुनिया के सभी क्षेत्रों और समुदायों के उत्कृष्ट स्कूल प्रिंसिपलों को पहचानने और सामुदायिक निर्माण में उनके योगदान को उजागर करने और प्रेरणादायक शिक्षा के माध्यम से एक बेहतर समाज बनाने में मदद करने के लिए शुरु किया गया है और विश्व में यह अपनी तरह का पहला पुरस्कार है। सुरजीत खन्ना को यह पुरस्कार डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद के उनके उत्कृष्ट नेतृत्व के साथ-साथ अन्य देशों के साथ स्कूल द्वारा सामंजस्य स्थापित करने के लिए दिया गया है। सुरजीत खन्ना ने इस अवार्ड से नवाजने के लिए एकेएस एजुकेशन अवार्ड्स संचालकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि वे इस प्रयास को आगे भी जारी रखेंगी। उन्होंने बताया कि इस अवार्ड के लिए अंतराष्ट्रीय स्तर पर 100 से अधिक प्रिंसीपल्स को नॉमिनेट किया गया था तथा यह उनके लिए गर्व का विषय है। साथ ही उन्होंने डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद के निदेशक रोहित जैनेंद्र जैन का भी आभार प्रकट किया जिनके सहयोग व मार्गदर्शन में डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद अपनी विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियों के लिए न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी अपना नाम रोशन कर रहा है।
Home Breaking News डीपीएस ग्रेफा की प्रधानाचार्या सुरजीत खन्ना ग्लोबल प्रिंसीपल्स अवार्ड से सम्मानित