Faridabad News, 13 April 2019 : फरीदाबाद साईं नगर धीरज नगर स्थित आर्यकुलम विद्यापीठ के तत्वाधान में एवं मानवीय निर्माण मंच के सौजन्य से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई गई। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि महाशय ईश्वरसिंह सिंह आर्य ( संरक्षक मानवीय निर्माण मंच) एवं (प्रोफेसर बलराम आर्य) वूमेन कॉलेज फरीदाबाद स.16A । कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रों एवं वैदिक हवन के द्वारा हुई। जहां बच्चों ने बुराइयों को समाप्त करने की आहुति डाली। तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के छात्र छात्राओं ने अपना प्रदर्शन दिखाया ।कार्यक्रम के उपलक्ष में विद्यालय में नृत्य योगासन जिसमें विभिन्न विभिन्न आसन एवं आकृतियों का निर्माण किया गया जिसमें चक्रासन भू मदर्सन सर्वांगासन शलभासन पश्चिमोत्तानासन विपरित हलासन एवं भाषण चित्रकला मैं प्राकृतिक संरक्षण तथा अन्य विषय पर प्रतियोगिता हुई एवं लेखनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें लेखनी प्रतियोगिता में प्रथम स्वेता, दितीय आरती, तृतीय, सिप्रिया रही तथा चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम अंकित, दूसरे स्थान पर अर्जुन,तीसरे स्थान पर सरस्वती रही वही योग में ख़ुशी ने प्रथम स्थान हासिल किया मुख्य अतिथि के द्वारा इन सभी बच्चों को पुरस्कार दिए गए।
महाशय जी ने सभी को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के जीवन परिचय से अवगत कराया साथ ही साथ यह शिक्षा दी कि हमें मिलजुलकर एवं शिक्षक बन कर रहना चाहिए जिससे हम एक सभ्य समाज का निर्माण कर सकें आने वाले समय में समाज में संस्कारवान पीढ़ी के लिए हमें मिलजुल कर कार्य करना चाहिए
डॉ. बलराम मारे जी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि योग विषय के साथ अपने जीवन को एक साधन रूप दिया जा सकता है एवं असाध्य रोगों की केवल एक ही दवा है योग योग करने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है एवं निरोगी काया को प्राप्त करता है। इस कार्यक्रम में सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा आर्यकुलम विद्यापीठ विद्यालय का पूरा स्टाफ एवं हजारों की संख्या में लोग और मानवीय निर्माण मंच की पूरी टीम मौजूद रही।