Faridabad News : प्रसिद्ध आयुर्वेदाचार्य और जीवा आयुर्वेद के डायरेक्टर डॉ. प्रताप चौहान को आज इंडिय़ा न्यूज़ आरोग्यम कॉन्क्लेव एंड़ अवॉर्ड सेरेमनी में आयुष, राज्य मंत्री श्री श्रीपद नाईक द्वारा प्रतिष्ठित ‘लाइफ टाइम एचीवमेंट अवॉर्ड‘ से समानित किया गया। यह समारोह भारतीय चिकित्सा पद्धतियों जैसे आयुर्वेद, यूनानी, योग, सिद्ध, नैचुरोपैथी व होयोपैथी में उत्कृष्ट कार्य, सेवाओं व उत्थान के लिए दिया जाता है। डॉ. चौहान की ओर से अवॉर्ड प्राप्त करते हुए जीवा गु्रप के प्रेसीडेन्ट ऋषिपाल चौहान ने कहा ‘‘यह जीवा के लिए वाकई महान उपलब्धि है। हर घर तक आयुर्वेद पहुँचाने के लक्ष्य में डॉ. चौहान सैकड़ों लोगों को प्रेरित करते हुए इसमें पूर्णत: समर्पित हैं। उनके मार्गदर्शन में जीवा आयुर्वेद ने कई नए सफ ल आयाम स्थाापित किए हैं। गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा उपलब्ध करनाने से लेकर आधुनिकतम टैक्नोलॉजी के उपयोग के साथ आयुर्वेद को वैश्विक स्तर पर चिकित्सा विज्ञान के रुप में पहचान दिलाने के लिए कृत संकल्प है। जीवा हमेशा नए बेंचमार्क सेटर आधार व आयाम स्थापित करने वाला रहा है जिसके लिए डॉ. चौहान के नेतृत्व व मार्गदर्शन को धन्यवाद‘‘। यह समारोह दिल्ली के अशोका होटल में आयोजित किया गया था जिसमें कई वियात अतिथि जैसे श्री श्री रविशंकर, आचार्य बालकृष्ण, डॉ. जय मदान, प्रोफेसर असीम खान इत्यादि उपस्थित थे।
जीवा-परिचय: आधुनिक परिवेश में चिकित्सा व स्वास्थ्य के प्राचीन वैदिक विज्ञान को पुनजीवित करते हुए एक स्वस्थ, प्रसन्न व शांति-पूर्ण समाज की स्थापना करने के उद्देश्य से जीवा आयुर्वेद की नींव 1992 में रखी गई थी। हर घर आयुर्वेद को पहुँचाने के मिशन की शुरुआज डॉ. प्रताप चौहान ने एक सामान्य से क्लीनिक के साथ की थी जो आयुर्वेद के क्षेत्र में आज एक अग्रणी व विश्वसनीय नाम बन चुका है। जीवा मेडिक़ल एवं रिसर्च सेन्टर विश्व के सबसे बड़े आयुर्वेदिक टेलीमेडि़सिन सेन्टर में से एक है। प्रतिदिन 8,000 से अधिक रोगियों को लगभग 500 आयुर्वेदिक डॉक्टर्स व हैल्थ केयर प्रोफेशनल्स द्वारा स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाती है। पूरे भारत में 16 से अधिक राज्यों में जीवा के 75 से अधिक क्लीनिक हैं। फरीदाबाद में स्थित मेन्युफेचरिंग सेन्टर में जीवा अपनी सैकड़ों दवाइयाँ व प्रॉडक्ट्स बनाता है।