डा. राधा नरूला ने कांग्रेस प्रत्याशी अवतार भड़ाना के समर्थन में मांगे वोट

0
2110
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 30 April 2019 : हरियाणाा प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष डा. राधा नरुला ने फरीदाबाद से कांग्रेस प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना के समर्थन में एनआईटी-1, 2, 3, 5, कल्याणपुरी, राहुल कॉलोनी, सैनिका कॉलोनी आदि क्षेत्रों में अपनी टीम के साथ घर-घर एवं दुकानों पर जाकर वोट मांगे और भारी से भारी मतों से कांग्रेस प्रत्याशी को सफल बनाने का आह्वान किया। इस मौके पर आयोजित नुक्कड सभाओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा प्रत्याशी अवतार भड़ाना ने अपने कार्यकाल में जो विकास फरीदाबाद को दिया है वह आज तक किसी भी सांसद के कार्यकाल में नहीं हुए हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल में फरीदाबाद के लिए मैट्रो का प्रोजैक्ट पास कराया, ईएसआई, बदरपुर फ्लाईओवर उनकी देन है। जिनका श्रेय आज भाजपा की सरकार ले रही है। आज जरूरत है फरीदाबाद को उसका खोया हुआ गौरव वापिस लौटाने की, जो सिर्फ अवतार सिंह भड़ाना ही कर सकते हैं। डा० राधा नरूला ने कहा कि भाजपा ने सत्ता में आने से शहर के लोगों से अनेक लोक-लुभावने वादे किए, मगर उनमें से एक भी पूरा नहीं किया गया। बडख़ल झील को भरने की बात हो या स्मार्ट सिटी, केवल लोगों को बेवकूफ बनाया गया। उन्होंने कहा कि अगर हमें विकास चाहिए तो अवतार सिंह भड़ाना को भारी मतों से विजयी बनाना होगा क्योकि उनके कार्यकाल में ही फरीदाबाद का सबसे अधिक विकास हुआ है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह अधिक से अधिक मतों से इस बार भी अवतार सिंह भड़ाना को विजयी बनाये, ताकि फरीदाबाद में विकास की लहर फिर से चले। लोग अब भाजपा सरकार से तंग आ चुके हैं, लूट, खसोट और भ्रष्टाचार की राजनीति करने वाली भाजपा सरकार अपने एजेण्डे पर पूरी तरह फेल हो चुकी है। किसान, मजदूर व गरीब वर्ग सभी भाजपा की नीतियों से तंग आ चुके हैं और फरीदाबाद में बदलाव की लहर बह रही है। इस अवसर पर उनके साथ कल्याणपुरी के प्रधान महावीर सिंह, चेयरमैन राधेश्याम, लक्ष्मण सिंह, पंजाबी नेता सुंदरलाल चुघ, संतोष अदलखा आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here