Faridabad News : हरियाणा के मुख्यमन्त्री मनोहर लाल के दिशा निर्देशानुसार उनके अतिरिक्त प्रधान सचिव डा. राकेश गुप्ता आज चण्डीगढ़ से आयोजित वीडियो कॉन्फ्रैसिंग के माध्यम से सरकार की सभी प्रमुख योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की समीक्षा के उदेश्य से सभी जिलों के उपायुक्तों, पुलिस प्रमुखों व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों से रूबरू हुए। जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी ने डा. गुप्ता को इस सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी बारे अवगत कराया। उनके साथ डीसीपी सैन्ट्रल भूपेन्द्र सिंह, जिला सिविल सर्जन डा. गुलशन अरोड़ा व मुख्यमन्त्री सुशासन सहयोगी खुश वछराजानी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
डा. राकेश गुप्ता ने सरकार की महत्वपूर्ण मुहिम बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की प्रगति बारे विस्तारपूर्वक समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पीएनडीटी एक्ट की सख्ती से अनुपालना करना अत्यन्त आवश्यक है और इस के अन्तर्गत गर्भस्थ शिशु लिंग जांच पूर्णतः प्रतिबन्धित रहनी चाहिए। यदि किसी भी अल्ट्रासाउण्ड सैन्टर पर इस एक्ट का उल्लंघन हो तो नियमानुसार सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाये। उपायुक्त श्री द्विवेदी ने डा0 गुप्ता को अवगत कराया की जिले में लिंग अनुपात में निरन्तर सुधार हो रहा हैं, जोकि अब 914 तक पहुंच गया है। डा. गुप्ता ने पॉस्को एक्ट, सी0एम0विन्डों, ई-उपचार, तहसील सेवा, सक्षम हरियाणा, सरल परियोजना, ओडीएफ, बेसहारा पशु-प्रबन्धन व गौशाला क्रियान्वयन सहित अन्य सभी प्रमुख योजनाओं व कार्यक्रमों की प्रगति बारे विस्तारपूर्वक जानकारी ली और समीक्षा की। उन्होंने कहा कि उपायुक्त व पुलिस प्रमुख के निर्देशानुसार सम्बन्धित अधिकारी सभी जिलों में योजनाओं की प्रगति को शत-प्रतिशत रूप में सुनिश्चित करें ताकि आम लोगों को पूरा सुकून व सुविधा महसूस हो सके। उपायुक्त श्री द्विवेदी ने डा. गुप्ता को जिले में क्रियान्वित की जा रही सभी स्कीमों एवं कार्यक्रमों की प्रगति बारे विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने डा0 गुप्ता को आश्वस्त किया कि जिले में प्रमुख परियोजनाओं व मुहिमों के साथ-2 सभी प्रकार की योजनाओं व कार्यक्रमों का तीव्र गति से क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जायेगा और शत-प्रतिशत रूप में परिणाम हासिल किये जाएंगें।