Faridabad Aone News/ Dinesh Bhardwaj :15 अगस्त 2018 को राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद के प्राध्यापक डाॅ, राकेश पाठक को स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री के,एल पवार ,परिवहन राज्य मंत्री हरियाणा सरकार द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। डाॅ, राकेश पाठक को यह सम्मान राश्ट्रीय सेवा योजना, यूथ रैड क्राॅस, रैड रिबन क्लब तथा स्वच्छ भारत मिशन मे उत्कृश्ठ कार्य के लिए दिया गया। डाॅ, राकेश पाठक ने राश्ट्रीय सेवा योजना, यूथ रैड क्रास तथा स्वच्छ भारत समर इंर्टनशिप के नोडल अधिकारी के माध्यम से समाज सेवा के क्षेत्र मे अनेक कार्य किये है जिनमें वृक्षारोपण, रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, रोड सैफटी अभियान, प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण, होम नर्सिंग प्रशिक्षण, ग्राम तिलपत तथा चंदावली मे ‘100 घंटे स्वच्छता के नाम‘ अभियान, स्वच्छता तथा समाजिक बुराईयों के खिलाफ रैलिया आदि शामिल है। डाॅ. राकेश पाठक को हरियाणा यूथ रैड क्राॅस द्वारा सर्वश्रेश्ठ काउंसलर अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।
डाॅ. राकेश पाठक ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय महाविद्यालय की प्राचार्या डाॅ. प्रीता कौशिक को देते हुऐ कहा कि उन्हीं के मागदर्षन एवं सहयोग के द्वारा यह संभव हो पाया है। प्राध्यापक डाॅ. अनीता खुंगर, डाॅ. एम.के गुप्ता, डाॅ. सुनिधि, डाॅ. शैलेष्वर कौशिक, श्री भुपेन्द्र, डाॅ. प्रतिभा चैहान, डाॅ. राम लाल, डाॅ. नीर कंवल मानी, डाॅ, शालिनी तुली, डाॅ. कमल कुमार, डाॅ. प्रीती कपूर, डाॅ, उशा अरोडा, श्री विवेकानंद, श्री स्योराम, सहित संपूर्ण महाविद्यालय परिवार ने डाॅ. राकेश पाठक को इस उपलब्धि पर बधाई दी।