Faridabad News, 06 July 2020 : डा. श्याम प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर एन.एच. मंडल भाजपा फरीदाबाद द्वारा धार्मिक-सामाजिक संगठन परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बडखल की विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा, महापौर सुमन बाला, मंडल अध्यक्ष अमित आहुजा, जिला सचिव अंजू भड़ाना, जिला कोषाध्यक्ष जोगेंद्र चावला, पार्षद मनोज नासवा, दिनेश भाटिया, जिला महिला मोर्चा महामंत्री रीटा नवजीवन गोसांई, बिशम्बर भाटिया, राधेश्याम भाटिया, संजय अरोड़ा, मनजीत सिंह मन्नू, सुनील भाटिया, संजय महेंद्रू, ओमप्रकाश ढींगड़ा, आंचल अरोड़ा, राजू श्योराण, तरणजीत भाटिया सहित मंडल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक सीमा त्रिखा सहित अन्य भाजपाईयों ने डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्जवलित करके किया। इस मौके पर विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि डॉ. मुखर्जी सच्चे अर्थों में मानवता के उपासक और सिद्धान्तवादी थे और इस धारणा के प्रबल समर्थक थे कि सांस्कृतिक दृष्टि से हम सब एक हैं इसलिए धर्म के आधार पर वे विभाजन के कट्टर विरोधी थे। वे मानते थे कि विभाजन सम्बन्धी उत्पन्न हुई परिस्थिति ऐतिहासिक और सामाजिक कारणों से थी। वे मानते थे कि आधारभूत सत्य यह है कि हम सब एक हैं। हम में कोई अन्तर नहीं है। हम सब एक ही रक्त के हैं। एक ही भाषा, एक ही संस्कृति और एक ही हमारी विरासत है।
उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में धारा 370 और 35ए हटाने का मुख्य संकल्प मुखर्जी द्वारा लिया गया था, जिसे प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा पूरा किया गया वहीं जम्मू कश्मीर व वैष्णो देवी जाने के लिए लोगों को जो परमिट लेना पड़ता था, उसे भी उस समय की मौजूदा सरकार द्वारा हटाने का मुख्य श्रेय डा. मुखर्जी जी को जाता है। इस मौके पर विधायक सीमा त्रिखा ने एन एच मंडल के कार्यकर्ताओं के साथ संकल्प लिया कि आगामी 3 सप्ताह में सभी कार्यकर्ता सभी शक्ति केंद्रों पर पौधारोपण, सफाई कार्यक्रम व पीने के पानी की उपलब्धता को सुगम करने के लिए भरसक प्रयास करेंगे और इन कार्याे को कर वो डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के प्रति श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। कार्यक्रम में महिला मोर्चा की महामंत्री रीटा नवजीवन गोसांई ने भी डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जीवनी पर प्रकाश डाला वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अमित आहुजा ने की।