ड्रिफ्टप डांस स्टूडियो द्वारा डांस प्रतियोगिता के फिनाले का आयोजन

0
1036
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 05 Dec 2019 : ड्रिफ्टप डांस स्टूडियो द्वारा डांस फरीदाबाद डांस प्रतियोगिता का फाईनल कार्यक्रम फरीदाबाद के सैक्टर-12 स्थित ओपन एयर थिएटर में आयोजित की गई। कंपटीशन के आयोजक सनी रावत, प्रिया दास ने बताया कि कंपटीशन में जज के रूप में मुंबई से मशहूर डांस कोरियोग्राफर वैभव गुगे उपस्थित थे। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में फरीदाबाद के विधायक नरेंद्र गुप्ता, तिगांव से विधायक राजेश नागर, विशिष्ट अतिथि के रूप में फरीदाबाद बार प्रधान संजीव चौधरी, पार्षद जयवीर खटाना, समाजसेवी नवीन सैनी, कुलदीप सिंह, सेलिब्रिटी गेस्ट ज्ञानदा नालवा, पंजाबी सिंगर ललित बाबा अतिथि के रूप में इम्तियाज, असलम सैफी, अतुल त्यागी, राजू बेदी, कपिल रंगीला, रामदेव सिंह, अमित वैष्णव, अंकुश मौर्य आदि अतिथियों का स्वागत किया गया। स्टूडियो की टीम रवि, सुधीर, मोहन, मुकेश, हनी रावत, विशाल रावत, अश्वनी कौशिक, राहुल दरवेश नरेंद्र अमित चमन कुंदन पूजा शिवानी शिल्पा मंजू आदि ने सभी अतिथियों का स्वागत फूल माला एवं स्मृति चिन्ह द्वारा किया एवं सभी अतिथि एवं आयोजकों ने डांस प्रतियोगिता में जूनियर कैटागिरी में फस्र्ट माही, सेकंड इनोशी, थर्ड दीया सिंह एवं सीनियर में फस्र्ट रिंकू चौहान, सेकंड लव कोटिया, थर्ड मानसी श्रीवास्तव रहे बच्चों को ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट द्वारा सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here