Faridabad News, 12 Dec 2018 : द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब ने एक बार फिर अपने जिले का नाम रोशन किया है। द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब की लड़कियों ने 13वीं सब जूनियर वूमेन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में विजेता बनकर फर्स्ट ट्रॉफी पर कब्जा किया। 13वीं सब जूनियर वूमेन बॉक्सिंग चैंपियनशिप जोकि 6 से 11 दिसंबर को गुरुग्राम मैं चौधरी देवी लाल स्टेडियम मे कराई गई । जिसके अंदर द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब की लड़कियों ने 3 स्वर्ण पदक 4 रजत पदक व 6 कांस्य पदक पर कब्जा किया। पहली बार फर्स्ट ट्रॉफी उठाकर फरीदाबाद की लड़कियों ने यह है साबित कर दिया है कि वह किसी से कम नहीं है। द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब की लड़कियों ने 3 स्वर्ण पदक हासिल किए, जिनमें से 32 से 34 किलोग्राम भार वर्ग मैं माही शिवाच पिता का नाम देवेंद्र शिवाच ने स्वर्ण पदक, 36 से 38 किलोग्राम भार वर्ग में कशिश मेहता पिता का नाम नवीन मेहता ने स्वर्ण पदक, 42 से 44 किलोग्राम भार वर्ग मेहक धरा पिता का नाम विकास धरा ने स्वर्ण पदक पर कब्जा किया और 4 रजत पदक हासिल किए जिनमें से,38 से 40 किलोग्राम भार वर्ग में वामीनी चौधरी पिता का नाम विजय भाकर ने रजत पदक और वह इस प्रतियोगिता मैं उम्दा प्रदर्शन करते हुए इस प्रतियोगिता की बेस्ट लूजर भी रही, 52 से 52 किलोग्राम भार वर्ग में उर्वशी भारद्वाज पिता का नाम राजपाल भारद्वाज ने रजत पदक, 44 से 46 किलोग्राम भार वर्ग में पिंकी यादव पिता का नाम विजेंद्र कुमार रजत पदक, 60 से 62 किलोग्राम भार वर्ग में सिखा पिता का नाम सतपाल ने रजत पदक हासिल किया ,इसके साथ ही लड़कियों ने 6 कांस्य पदक पर कब्जा किया जिनमें से 32 से 34 किलोग्राम भार वर्ग में इशिका पिता का नाम तहेंद्र सिंह ने कांस्य पदक, 36 से 38 किलोग्राम भार वर्ग में आश्रेया बिष्ट पिता का नाम नरेंद्र बिष्ट ने कांस्य पदक, 46 से 48 किलोग्राम भार वर्ग में तनीषा लंबा पिता का नाम लेट जगबीर लांबा ने कांस्य पदक, 52 से 54 किलोग्राम भार वर्ग में वंशिका त्यागी पिता का नाम राज कुमार त्यागी ने कांस्य पदक, 42 से 44 किलोग्राम भार वर्ग में स्टेफी जोसेफ पिता का नाम अजय जोसेफ पोल ने कांस्य पदक, 44 से 46 किलोग्राम भार वर्ग में मीनाक्षी पिता का नाम अश्विनी कुमार ने कांस्य पदक हासिल कर अपने कलब और जिले का नाम रोशन किया । क्लब के मेडलिस्ट लड़कियों का स्वागत किया गया तथा उनके कोच राजीव गोदारा अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर ने मेडल जीतने पर सभी लड़कियों को बधाई दी और उन्होंने कहा की फरीदाबाद की लड़कियां किसी से कम नहीं है और इसी क्लब से कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निकले हैं और अब यही लड़कियां दिसंबर में होने वाली सब जूनियर नेशनल में अपने हरियाणा राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी और वहां मेडल जीतकर अपने राज्य तथा जिले का नाम रोशन करेंगी, 16 से 20 दिसंबर स्पोर्ट्स कंपलेक्स बेंगलुरु में होने वाली सब जूनियर वुमन नेशनल में भाग लेंगी और वहां ज्यादा से ज्यादा मेडल जीतेंगी।
Home Breaking News द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब की लड़कियों ने 13वीं सब जूनियर वूमेन बॉक्सिंग चैंपियनशिप...