Faridabad News, 07 Oct 2018 : बॉक्सिंग को बढ़ाने के लिए फरीदाबाद के बॉक्सिंग के प्रधान महेंद्र और अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर राजीव गोदारा व उनके कोच सुखविंदर, मुकेश व नीरज ने लड़कियों का स्वागत किया। बॉक्सिंग दिन प्रतिदिन राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ती जा रही है और फरीदाबाद अपनी पहचान बॉक्सिंग स्तर पर काफी ऊंचा पहुंच चुका है और फरीदाबाद की बॉक्सिंग को बढ़ाने में द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब में 500 से ऊपर खिलाड़ी प्रैक्टिस करते जो कि फरीदाबाद ही नहीं अलग अलग क्षेत्रों से भी तथा अलग अलग राज्यों से भी बॉक्सिंग की प्रैक्टिस करने आते हैं। यहां लड़के ही नहीं लड़कियां भी बॉक्सिंग करने के लिए रेलगाडिय़ों के द्वारा दिल्ली मथुरा पलवल से आती हैं और इन के संचालक राजीव गोदारा अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर व जय भगवान ओलंपियन व अर्जुन अवार्डी ने बताया की जो फैसिलिटी हमने फरीदाबाद के बॉक्सरों को दे रखी है वो फरीदाबाद के किसी क्लब में नहीं है और यहा हमने 3 अलग-अलग जगह से आए हुए कोच रख रखे हैं जो कि फरीदाबाद की बॉक्सिंग को उठाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं। हमने नेशनल चैंपियन सुखविंदर मुकेश व लड़कियों के लिए अलग से कोच नीरज भी रखी हुई है। नीरज मैडम नेशनल की रैफरी भी रही है। जय भगवान ओलंपियन अर्जुन अवार्डी समय-समय पर इन बच्चों का मार्गदर्शन करते हैं। राजीव गोदारा अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर व द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब के संचालक ने बताया की द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब के काफी बच्चे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत देश का नाम रोशन कर चुके हैं और 21 बच्चे भारतीय सेना में बॉक्सिंग के द्वारा ही चयनित हुए हैं। उन्होंने बताया की जो भी सुविधाएं बॉक्सिंग स्तर को बढ़ाने के लिए चाहिए वह उन्हें उसी समय लाकर देते हैं ताकि बच्चों की प्रैक्टिस में कोई कमी नहीं रहे और जिस प्रकार फरीदाबाद द्रोणाचार्य बॉक्सिंग कलब के बॉक्सर राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नाम कमा रहे हैं उसी तरह ओलंपिक सतर पर पदक जीतकर फरीदाबाद के द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब व अपने देश का भी नाम रोशन करेंगे।
17वीं हरियाणा स्टेट महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता जोकि 2 अक्टूबर से 6 अक्टूबर फरुखनगर गुडग़ांव में हुई। प्रतियोगिता में द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब की लड़कियों ने फरीदाबाद का नाम रोशन किया है। इसके अंदर फरीदाबाद की लड़कियों ने 1 स्वर्ण पदक, 4 कांस्य पदक हासिल किए हैं।
(1)अनुपमा : स्वर्ण पदक 81 किलोग्राम भार वर्ग
पिता का नाम सुरेंद्र सिंह
पलवल यादुवपुर
(2)सोनिया : कांस्य पदक 67 किलोग्राम भार वर्ग
पिता का नाम कैलाश
फरीदाबाद हनुमान नगर
(3)सोनी उपाध्याय : कांस्य पदक 64 किलोग्राम भार वर्ग
पिता का नाम राधवेंद्र उपाध्याय
फरीदाबाद पल्ला गांव
(4)अर्चना उपाध्याय : कांस्य पदक 57 किलोग्राम भार
पिता का नाम राधवेंद्र उपाध्याय
फरीदाबाद पल्ला गांव