समाज को घुन की तरह खत्म करता है नशा : जितेंद्र कुमार

0
679
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 04 Feb 2021 : उपमंडल अधिकारी (ना) जितेंद्र कुमार ने कहा कि नशा इंसान को समाज को घुन की तरह खत्म कर देता है। इससे इंसान सामाजिक व आर्थिक रूप से कमजोर होकर धीरे-धीरे मृत्यु की तरफ चला जाता है। ऐसे में जिन लोगों को किसी भी तरह से नशे की लत लग गई है वह सरकार द्वारा संचालित नशा मुक्ति केंद्रों में अपना ईलाज करवा सकते हैं। उपमंडल अधिकारी (ना) गुरुवार को सेक्टर-14 स्थित रेडक्रॉस नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती लोगों से बातचीत कर रहे थे।

इस दौरान उन्होंने बताया कि जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा सेक्टर-14 में नशा मुक्ति केंद्र चलाया जा रहा है। इस नशा मुक्ति केंद्र में एक साथ 15 लोगों का ईलाज करने की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि इसमें एक महीने तक मरीज को एडमिट रखा जाता है और छह महीने तक दवा खानी पड़ती है। उन्होंने नशा मुक्ति केंद्र में मौजूदा समय में भर्ती सभी 11 मरीजों से आग्रह किया कि वह समय पर दवा लें और एक महीना पूरा होने के बाद वह घर पर भी लगातार छह महीने तक दवा लेते रहें। उन्होंने कहा कि इस एक महीने के दौरान यहां सभी मरीजों को योगा व व्यायाम भी करवाते हैं। इसके साथ ही सभी का काउंसलिंग भी की जाती है। इस दौरान उनके साथ रेडक्रॉस के अधिकारी भी मौजूद थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here