Faridabad News, 14 June 2021 : पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने शहर में हो रहे अपराधों का संज्ञान लेते हुए चोरी, लूट, जुआ एवं सट्टाखाई करने वाले आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजने के लिए सभी क्राइम ब्रांचों को निर्देश दिये हैं।
जिस पर कार्रवाई करते हुए क्राईम ब्रांच सेक्टर-30 ने आरोपी राज को मेट्रो स्टेशन बल्लबगढ़ से मोबाईल सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
आरोपी की पहचान राजू निवासी ब्लॉक 22 आशियाना सेक्टर-56 फरीदाबाद के रुप में हुई है।
प्रभारी क्राइम ब्रांच ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी ने दिनांक 13 अप्रैल को थाना मैट्रो के आधिकारिक क्षेत्र से एक मोबाईल चोरी किया था। जिस पर थाना मैट्रो में चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया था।
क्राइम ब्रांच टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार किया है।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह मजदूरी का काम करता है जोकि नशे का आदि है। नशे कि पूर्ती के लिए आरोपी ने मोबाईल फोन चोरी किया था।
पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि वह चोरी शुदा फोन बेच कर नशे कि पूर्ती करता, उससे पहले पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी से वारदात में चोरी मोबाइल फोन बरामद कर कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए आरोपी राज को आज न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया है।