Faridabad News : बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए जरूरी है उन्हें अच्छी शिक्षा देना और उनकी शादी में फिजूल खर्च बंद करके ही हम समाज और राष्ट्र को में बेटियों को बराबरी का दर्जा दिला पाएंगे | ये विचार कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने फरीदाबाद कान्वेंट स्कूल के वार्षिक उत्सव में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किए जहां उन्होने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की| इस मौके पर विपुल गोयल ने बच्चों के साथ क्रिसमस भी मनाई और बच्चों को क्रिसमस गिफ्ट भी वितरित किए| विपुल गोयल ने बेटियों को मुफ्त एडमिशन देने के लिए फरीदाबाद कान्वेंट स्कूल के प्रबंधन की भी तारीफ़ की| उन्होने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान को आगे बढ़ाने के लिए सभी निजी शिक्षण संस्थानों को इस पहल का अनुसरण करना चाहिए। विपुल गोयल ने 3 कैटेगिरी में सबसे आगे रहने वाली छात्राओं को भी सम्मानित किया।
विपुल गोयल ने कहा कि अच्छी और सस्ती शिक्षा के जरिए ही सही मायनों में महिला सशक्तिकरण किया जा सकता है| विपुल गोयल ने इस मौके पर बेटियों की शादी में फिजूल खर्च पर भी निशाना साधा| विपुल गोयल ने लोगों से निमंत्रण कार्ड के बहिष्कार की अपील की | उन्होने कहा कि सिर्फ दिखाने के लिए महंगे निमंत्रण पत्र छपवाना एक गलत परम्परा है और हम वाट्सअप या मैसेज के माध्यम से भी मेहमानों को आमंत्रित किया जा सकता है|
विपुल गोयल ने इस मौके पर कहा कि बेटियों की शिक्षा और लिंगानुपात में सुधार के लिए हरियाणा सरकार ने एतिहासिक कार्य किया है| विपुल गोयल ने इस मौके पर पौधारोपण और स्वच्छता अभियान में योगदान के लिए फरीदाबाद कान्वेंट स्कूल प्रबंधन की तारीफ की| उन्होने कहा कि शिक्षा में नैतिक मूल्यों का समावेश भी जरुरी है| उन्होने कहा कि प्रदेश में शिक्षा को रोजगारपरक बनाने के लिए हरियाणा पहला राज्य है जिसने स्किल डेवलेपमेंट यूनिवर्सिटी का निर्माण किया है| उन्होने फरीदाबाद कान्वेंट स्कूल के वार्षिक उत्सव में मौजूद सभी अभिभावकों से अपील करते हुए बच्चों के कुदरत हुनर के हिसाब से ही पढाई के विषय चुनने की अपील की| इस मौके पर फरीदाबाद कॉन्वेंट स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर मंधीर सिंह मान,डायरेक्टर सुशीला मान, चेयरमैन श्याम बैंसला, प्रिंसीपल अरूण कुमार और वाइस प्रिंसीपल मंजू गुलाटी समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।