February 21, 2025

मुख्यमंत्री के आर्शीवाद से पृथला क्षेत्र का होगा सर्वांगीण विकास : नयनपाल रावत

0
463
Spread the love

Faridabad News, 16 Dec 2019 :  पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन नयनपाल रावत ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को विकासपुरुष की संज्ञा देते हुए कहा कि वह पहले ऐसे मुख्यमंत्री है, जो पहली कलम से विकास कार्यो पर मोहर लगाते है। उन्होंने कहा कि मनोहर लाल ने पिछले पांच सालों में हरियाणा का चहुंमुखी विकास किया और मुख्यमंत्री की दूसरी पारी में भी वह प्रदेश के विकास को बढ़ावा देने का काम कर रहे है। विधायक नयनपाल रावत सोमवार को पृथला क्षेत्र के गांव असावटी व पन्हेड़ा कलां में करीब 70 लाख के विकास कार्यो का उद्घाटन करने के उपरांत उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। इस राशि से जहां गांव असावटी में उन्होंने 20 लाख की चौपाल, गांव के सरकारी स्कूल में 19 लाख के 5 कमरों का निर्माण व गांव पन्हेड़ा कलां में &1 लाख से निर्मित नॉलिज सेंटर का उद्घाटन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने फूल मालाओं के साथ विधायक का स्वागत किया। नयनपाल रावत ने कहा कि क्षेत्र की छत्तीस बिरादरी ने उन्हें जिताकर जिस विश्वास के साथ विधानसभा में भेजा है, उसके लिए वह सदैव उनकी ऋणी रहेंगे और विधायक नहीं बल्कि सेवक बनकर पांच सालों तक इस क्षेत्र की सेवा करेंगे। उन्होंने कहा कि वह पिछले 15 सालों से पृथला क्षेत्र की जनता के सुख-दुख में भागेदारी निभा रहे है और यहां की समस्याओं से भली भांति परिचित है और क्षेत्र की हर समस्या का जड़मूल से समाधान किया जाएगा। वहीं अपने पैतृक गांव असावटी के सरकारी स्कूल में आयोजित स्वागत समारोह में भावुक होते हुए विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि आज वह बेहद गर्विंत महसूस कर रहे है क्योंकि इसी सरकारी स्कूल से उन्होंने 10वीं की परीक्षा पास की थी और आज उन्हें यहां मुख्यातिथि बनकर आने का अवसर मिला है। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक नयनपाल रावत के समक्ष प्याला से असावटी तक खराब पड़ी सडक़ को बनवाने की मांग रखी वहीं स्कूल के प्रिंसिपल वीरेंद्र सिंह ने स्कूल में पानी व बिजली की समस्या के बारे में बताया, जिन्हें सुनने के बाद विधायक रावत ने उन्हें आश्वासन दिया कि इन समस्याओं को लेकर वह जल्द ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश देंगे और इनका समाधान कराएंगे। इस मौके पर करण पहलवान सरपंच गांव असावटी, पन्हेडा कला सरपंच मनोज, धर्मवीर पूर्व सरपंच श्रीचंद मास्टर, रामपुर लांबा, रणवीर चौहान, अमीचंद मास्टर, अशोक चेयरमैन पृथला ब्लॉक, ओमप्रकाश तेवतिया, सुरेश थानेदार, गोपाल सिंह, बबलू बहरे, लक्ष्मण सिंह ब्लॉक मेंबर, संजय ब्लॉक पंचायत मेंबर, रतिराम, रणवीर मेंबर, प्रवेश मेंबर, चंद्रवीर, गुरुजी, रविंद्र चौहान, सतपाल रावत, प्रीतम रावत, प्रवेश मेंबर, पवन रावत, श्रीपाल नंबरदार, जगन सिंह, वेदपाल डागर,अजीत सरपंच, देवेंद्र चौधरी, सोहनपाल सोलंकी, ओमी रावत सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *