Faridabad News : हरियाणा युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव नलिन हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार स्मार्ट सिटी के नाम पर जनता को गुमराह कर रही है। आज पूरे शहर में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए है, नालियां और सीवरेज ओवरफ्लो हुई पड़ी है, जिसके चलते डेंगू, मलेरिया जैसी जानलेवा बीमारियां फैल रही है परंतु प्रशासन व सरकार इस ओर पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए है। श्री हुड्डा आज एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के गांव मोहब्बताबाद स्थित पंचायत घर में युवा कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे जनसंपर्क अभियान के दौरान आयोजित सभा में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।
इस मौके पर गांव की मौजिज लोगों ने नलिन हुड्डा का गांव की ओर से पगड़ी बांधकर व फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए नलिन हुड्डा ने कहा कि स्मार्ट सिटी के नाम फरीदाबाद में करोड़ों रुपए का घोटाला किया जा रहा है और इस पूरे मामले की निष्पक्षता जांच की जानी चाहिए। बदरपुर बॉर्डर से लेकर बाईपास बल्लभगढ़ तक दोनों ओर गंदगी के ढेर लगे है, जो शहर की दुर्दशा की कहानी बयां कर रहे है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के जनप्रतिनिधि जनता के प्रति अपने दायित्व का निर्वाह सही तरीके से नहीं कर रहे है, जिसके चलते आज एनआईटी क्षेत्र बदहाली का शिकार बनकर रह गया है और यहां के बाशिंदे बिजली, पानी, सीवरेज व सडक़ें जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है और नारकीय जीवन जीने को मजबूर हो रहे है।
श्री हुड्डा ने कहा कि व्यवस्था में सुधार लाने के लिए लोगों को सक्रिय रूप से सत्तारुढ़ दल के नेताओं से सवाल पूछने चाहिए और मूलभूत सुविधाएं ना मिल पाने का भी कारण पूछना चाहिए और संतोषजनक जवाब न देने वाले नेताओं को आगामी चुनावों में वोट की चोट से सबक सिखाना चाहिए। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वह भाजपा सरकार के खिलाफ लामबंद हो जाए ताकि आने वाले समय में जनविरोधी भाजपा सरकार को सत्ता से उखाडक़र पुन: कांग्रेस के रुप में अपनी सरकार चुने।