Faridabad News : सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के महासचिव सुभाष लाम्बा ने कहा की ठेका प्रथा की नीतियों के कारण जनता के खून पसीने की गाढ़ी कमाई को ठेकादारों के हाथों लुटवाया जा रहा है । ठेकेदार सरकार व ठेका कर्मियों के बीच बिचौलिया का काम कर रहे है । जिसके चलते सरकार के खजाने से निकलने वाली राशि ठेका मजदूर तक नही पहुंच रही है और उनका भारी शोषण हो रहा है । महासचिव लाम्बा ने यह आरोप सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के बेनर तले डीसी कार्यालय पर कर्मचारियों के चल रहे सामूहिक पड़ाव को संबोधित करते हुए लगाया । उन्होने ठेका प्रथा, निजीकरण व आऊटसोर्सिंग की नीतियों पर रोक लगाने व ठेका कर्मियों को पक्का और पक्का होने तक समान काम, समान वेतन देने की मांग की। सामूहिक पड़ाव में वीरवार को हुड्डा विभाग के कर्मचारियों ने भाग लिया । जिसकी अध्यक्षता हुड्डा वर्कर यूनियन -550 के सर्कल प्रधान बिरेन्द्र बैनिवाल ने की । सामूहिक पड़ाव में आशा वर्कर यूनियन के जिला प्रधान हेमलता, सचिव सुधा व सुनीता ने शामिल होकर समर्थन किया और सरकार पर आशा वर्कर के साथ किये समझौते को लागू न करने पर कड़ी नाराजगी जताई । उन्होने सकसं के आह्वान पर 29 अप्रैल की जीन्द रैली में शामिल होने का ऐलान किया । सामूहिक पड़ाव के तीसरे दिन कल 23 मार्च को शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव सिंह के 88 वें शहीदी दिवस पर “शहीदो के सपने व आधुनिक भारत” विषय पर सेमीनार आयोजित किया जायेगा ।
सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला प्रधान अशोक कुमार व सचिव युद्वबीर सिंह खत्री ने नयी नेशनल पैंशन स्कीम (एनपीएस) को समाप्त करने, सातवें केन्द्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत जनवरी, 2016 से भत्तों में बढोतरी करने व खाली पड़े पदो को भरकर बेरोजगारो को स्थाई रोजगार देने की मांग की । पड़ाव को कर्मचारी नेता विजय पाल सिंह, करतार सिंह, नरेश कुमार, दिनेश, अजीत सिंह, मुकेश बैनिवाल, देवेन्द्र शर्मा व सुभाष बिधूड़ी आदि ने संबोधित किया।