5 वर्षों के दौरान विधायक नगेन्द्र भड़ाना ने जनता को सुशासन की जगह कुशासन दिया : नीरज शर्मा

0
2086
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 15 Oct 2019 : एनआईटी 86 विधानसभा से हाथ के निशान पर चुनाव लड़ रहे नीरज शर्मा के समर्थक उनकी जीत सुनिश्चित मानकर चल रहे हैं। नीरज शर्मा की जीत को आसान व जोरदार बनाने के लिए उनके समर्थक दिन-रात एक करने में जुटे हुए हैं। खुद नीरज शर्मा भी चुनाव को हलके में लेकर नहीं चल रहे हैं। कॉलोनी हो या देहात हर गांव-हर नुक्कड़ पर स्वयं पैदल चलकर प्रचार में जुटे हुए हैं। सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा को उस समय और भी भारी ताकत मिली जब सैक्टर-23 से विकास गार्डन में हजारों समर्थकों ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जगन डागर, पूर्व पार्षद ओमवती चौधरी एवं उनके पुत्र ऋषि चौधरी सहित सैंकड़ों अन्य कांग्रेसी नेताओं ने हजारों की भीड़ एकत्रित कर यह दर्शा दिया कि एनआईटी 86 विधानसभा क्षेत्र की जनता नीरज शर्मा को जिताना चाहती है। विकास गार्डन में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए जगन डागर ने कहा कि पूर्व मंत्री पं. शिवचरणलाल शर्मा ने विकास के जो कार्य कराए थे, उन्हीं के दम पर क्षेत्र के मतदाता उन्हें जिताने को आतुर हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 5 वर्षों के दौरान विधायक नगेन्द्र भडाना ने दल बदलकर सुशासन की जगह कुशासन दिया है और विकास के नाम पर विनाश किया है। डागर ने कहा कि स्व. पं. शिवचरणलाल शर्मा ने क्षेत्र की जनता के लिए पानी की टंकी लगाई थी, जिसमें वह कनैक्शन भी नहीं करवा पाए। कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा के बारे में जगन डागर ने कहा कि उनमें अपने पिता पंडित शिवचरण लाल शर्मा की छवि दिखाई देती है। इसलिए भी मतदाता उन्हें भारी मतां से जिताने को लेकर उत्सुक है। इसी भारी जनसभा को सम्बोधित करते हुए ऋषि चौधरी ने कहा कि हजारों की भीड द्वारा हाथ उठाकर अभिनंदन करने का मतलब है कि जनता दिल-जान से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा के साथ है। चौधरी ने कहा कि जनता ईंट का जवाब पत्थर से देने को आतुर है। एनआईटी विधानसभा क्षेत्र की दुर्दशा करने वाले विधायक को वह चलता कर, नीरज शर्मा को विधायक बनाकर फिर से क्षेत्र की खुशहाली लौटाएंगे।इस महासभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने कहा कि उनके पिता पंडित शिवचरणलाल शर्मा ने एनआईटी 86 में विकास की जो गति प्रदान की थी, उस विकास की गति को वह वापिस लाएंगे। भारी जनसमूह के बीच प्रतिज्ञा लेते हुए शर्मा ने कहा कि सीवरेज व पानी उनकी प्रमुखता होगी और एक माह के अंदर वह बिना मोटर चलाए टंकी से पानी देंगे तथा सीवरेज व्यवस्था को सदृढ बनाने का कार्य आरंभ कराएंगे। नीरज शर्मा ने कहा कि वर्तमान विधायक नगेन्द्र भडाना राजनीति के नाम पर दुश्मनी निकालने का काम करते है। जगह-जगह भरा हुआ सीवरेज का पानी इस बात का सबूत है कि सीवरेज के इस गंदे पानी से रोजाना हमारी बहन-बेटियां बचकर निकलती है, वहीं हजारां स्कूल आने-जाने वाले बच्चे भी इस गंदे पानी की वजह से बीमार हो रहे हैं। इस महासभा में कांग्रेसी नेता जगन डागर, पूर्व पार्षद ओमवती चौधरी, पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर मुकेश शर्मा, ऋषि चौधरी, आर के गुप्ता, अरुण सिंह, राज बघेल, दुलीचन्द, देसवाल, मोहन रावत, कल्लू डागर, चौ. होशियार सिंह, मनोज गुर्जर, सौरभ चौधरी, मधुसुदन झा, विपिन गुप्ता, सुभाष अग्रवाल, दयाशंकर गिरी सहित सैंकड़ों लोगों ने फूल-मालाएं डालकर नीरज शर्मा का स्वागत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here