Faridabad News, 02 Jan 2022 : आज असोला फार्म हाउस दिल्ली में हरियाणा प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यन्त चौटाला जी के नेतृत्व में जननायक जनता पार्टी के प्रदेश सचिव प्रेम सिंह धनखड़ की अध्यक्षता में तथा जजपा नेता साकिर हुसैन के सौजन्य से समयपुर निवासी अमर सिंह वैष्णव, अल्ताफ हुसैन अधिवक्ता धौज, मुबारीक धौज, जुबेर जकोपुर, बीरपाल नम्बरदार सारन, खड़ग सिंह सारन, कृष्ण कुमार सेक्टर 56, मनोज धतीर, प्रिंस त्यागी करनेरा, महेश शर्मा, अनोखी लाल, जितेन्द्र परमार, खालिद, अरशद कुरेशीपुर, लाल सिंह मास्टर, यूसुफ खान, डा. साबिर, अल्ताफ, पवन, सलमान, नरेन्द्र, सलमान, नफीस धौज, हरीश चंद, जगजीत कुमार, हेमंत कुमार, रोहित इत्यादि ने आज जननायक जनता पार्टी में शामिल होने की घोषणा की।
इस मौके पर हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जी ने आज शामिल हुए सभी युवाओं व बुजर्गों को सबसे पहले नए साल की बधाइयां दी तथा कहा कि नया साल आपके लिए व आपके परिवार के लिए मंगलकारी हो, नया साल आपके लिए सुख-शांति, सम्रद्धि लेकर आए यह शब्द दुष्यन्त चौटाला जी ने शामिल हुए लोगों को सम्बोधित करते हुए कही तथा उन्होंने कहा कि जननायक जनता पार्टी में आप सभी का स्वागत है तथा आह्वान किया कि जजपा का फरीदाबाद में जनाधार बढ़ाने के लिए आप सभी लोग दूसरे लोगों को भी जजपा में शामिल करवाएं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने किसानों, कमेरे वर्ग, छोटे दुकानदारों के हित मे अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की हैं चाहे बुजर्गों की बुढापा पैंशन बढ़ाने की बात हो, चाहे पंचायती राज संस्थाओं में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी की बात हो, चाहे लड़कियों के लिए रोड़वेज की बसों में मुफ्त पास लागू करने की योजना की बात हो, चाहे पिछड़े वर्ग ए कैटेगरी के लिए पंचायती राज संस्थाओं में 8 प्रतिशत आरक्षण लागू करने की बात हो। उन्होंने कहा कि महिलाओं को 30% राशन डिपुओं में हिस्सेदार बनाया। हरियाणा प्रदेश के किसानों की 11 फसलों को एम एस पी पर खरीद सुनिशित की।
इस मौके पर जननायक जनता पार्टी के प्रदेश सचिव प्रेम सिंह धनखड़ ने कहा कि प्रदेश में CTET को HTET की मान्यता प्रदान की गई तथा प्रतियोगी परीक्षाएं ग्रह व साथ वाले जिलों में करवाई गई। आउटसोर्सिंग व ठेकेदारी प्रथा को समाप्त किया गया। मनेरगा के तहत प्रदेश के हर जिले में खेल स्टेडियमों का निर्माण किया जा रहा है। कुरुक्षेत्र जिले में रविदास मंदिर का निर्माण कराया गया। प्रदेश के 20 हजार नम्बरदारों व उनके परिजनों को आयुष्मान भारत के तहत मुफ्त स्वास्थ्य कार्ड दिए गए। प्रदेश के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि दोगुनी व सरकारी नोकरी सुनिश्चित की। ई-व्हीकल खरीदने पर सरकारी कर्मचारियों को छूट दी गई। प्रदेश को फाटक मुक्त करने हेतू आरओबी व आरयूबी का निर्माण कराया जा रहा है हर वर्ष युवाओं को रोजगार देने हेतु हर जिले में 200 रोजगार मेले लगाए जा रहे हैं। प्रदेश में पंचायती राज को मजबूत करने हेतु मॉडर्न पंचायत भवन का निर्माण किया गया है। प्रदेश में श्रमिकों के इलाज हेतु चार नए अत्याधुनिक हॉस्पिटल बनाए जा रहे हैं। प्रदेश की 6197 ग्राम पंचायतों का “ग्राम दर्शन पोर्टल” पर विकास का पूरा लेखा जोखा उपलब्ध करवाया गया है। प्रदेश में नए रोजगार हेतू 1 लाख करोड रुपए का निवेश सुनिश्चित किया गया है। प्रदेश में रोजगार हेतु अमेरिका की अमेजॉन कंपनी सातवां वेयर हाउस गुरुग्राम में बनाएगी। सोहना में 500 एकड़ में इलेक्ट्रॉनिक मैनुफैक्चर क्लस्टर का निर्माण किया जा रहा है। मेवात को आईटी व ट्रांसपोर्ट हब के रूप में विकसित किया जा रहा है।
इस मौके पर जजपा नेता हरदत्त जांगड़ा, साकिर हुसैन, जयप्रकाश प्रधान भी उपस्थित रहे।