Faridabad News, 30 April 2019 : आधार मानव सेवा संस्था एवं सेवा कल्याण केन्द्र द्वारा आयोजित हौसलों की उड़ान 8, मेघा डांस सिगिंग मॉडलिंग में देश के सैकड़ों द्विव्यांग बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि वरिष्ट कांग्रेसी नेता विजय प्रताप के सूपुत्र वेदान प्रताप सिंह, विशिष्ट अतिथि रीतू लखीना ने दीप जलाकर कर कार्यक्रम का श्री गणेश किया। कार्यक्रम में द्विव्यांग बच्चों ने डांस, सिंगिग, मॉडलिग में अपने जौहर दिखाकर लोगों को मंत्रमुगध कर दिया। झारखण्ड से आए द्विव्यांग जितेन्द्र पटेल ने अपने चैयर डांस की प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर युवा नेता वेदान ने अपने संबोधन में द्विव्यांगो का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि इस कार्यक्रम के आयोजक गणेश की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है कि वह स्वंय द्विव्यांग होने के बावजूद भी अपने द्विव्यांग भाई बहनों के लिए जी जान से संर्घष कर उन्हें किसी मुकाम तक पंहुचाने के लिए कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि आज द्विव्यांग किसी भी क्षेत्र में किसी से कम नहीं है। मैं समाज के उन तमाम लोगों से अपील करता हंू कि वह भी इस नेक कार्य में उक्त संस्था व गणेश का पूरा सहयोग करे यही सच्ची मानवता होगी। कार्यक्रम में सेवा कल्याण केन्द्र के प्रधान रवि बैंसला एवं सतीश बैंसला व अधिवकत्ता राजेश खटाना ने द्विव्यांग बच्चों का दिल से आभार जताया और इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गणेश की हर संभव मदद की। एआर फांऊडेशन की प्रधान नीलिमा ठाकु र, आस्था मां, प्रतीभा राघव, अम्बिका शर्मा, भुवनेश्वर शर्मा, नेत्र चौधरी,गुरविन्द्र सोनी,गुरदीप सिंह, हरमान सिंह, सैययद अफरोज, आमीर हुल्ला,अरशद, गुलसफा, अभिनेता संजय साहनी, गौरव केतिया , चंद्रा , निर्देशक अवतार सिंह, अभिनेत्री आरती श्रीवास्तव, संजय ग्रॉफिक्स की पूरी टीम, माहेश्वरी ट्रस्ट से महेश गट्टानी, राजेन्द्र शाह, अर्चना, नेहा शर्मा, लक्ष्मी साहू, मीना यादव, गेरा ट्रस्ट के प्रधान ललित गेरा,स्वच्छ भारत अभियान की ब्रांडएम्बेस्डर पलक कालिया,अशोक मण्डल, अनुराधा मण्डल, किरन शर्मा, रशमि सिंह, रेखा दुआ,पिंकी, विजय कालिया, आर्यन मिश्रा,ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम योगदान दिया। कार्यक्रम के अंत में रीतू लखीना मिस गलैमर लूक इंण्टरनैशनल ब्रांड एम्बेस्टर ने बच्चों को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया।