फ़ोन की तरह धरती के जल को भी रिचार्ज करने की जरूरत : अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान

0
628
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद, 30 जुलाई। जिला विकास एवं पंचायत विभाग फरीदाबाद के तत्वाधान में फरीदाबाद के ग्रामीण क्षेत्र में शुरू हुआ नुक्कड़ नाटकों से जल शक्ति जागरूकता अभियान। अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान और जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राकेश मोर जी के नेतृत्व में गांव-गांव लोगो को नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जागरूकता अभियान तिगांव, मोहना, छांयसा, जवाँ, पाली और धौज से शुरू किया गया। सतबीर मान ने बताया कि प्रशासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में जल शक्ति अभियान से लोगो को जोड़ने के लिए नाटकों का आयोजन किया जा रहा है। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को पानी के महत्तव के साथ-साथ पानी बचाने के लिए प्रेरित किया गया। नाटक के ज़रिए कलाकारों ने ज़मीन में पानी के गिरते हुए जल स्तर के बारे में बताया, साथ ही कैसे बारिश के पानी को नालियों की बजाए कैसे जमीन में सीधा भेजा जा सकता है, उसके तरीकों के बारे में बताया। नाटकों को संभार्य सोशल फाउंडेशन के कलाकारों ने प्रतुत किया। नाटक में अभिषेक देशवाल, कृष्णा, आकाश, वरुण, तैयब आलम, प्रदीप ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान शहर की संस्था सोनू नवचेतना फाउंडेशन और जज्बा फाउंडेशन के सदस्यों ने ग्रामीणों को जल शक्ति अभियान से जुड़कर, इसे सफल बनाने का आग्रह किया। कार्यक्रम के संयोजक बीडीपीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि विभाग इस मुहीम को जन-जन से जोड़ कर सफल बनाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here