इको ग्रीन गाड़ी को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

0
1549
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 07 April 2019 : आज जवाहर कालोनी मार्किट ऐसोसियषन एनआईटी फरीदाबाद द्वारा सफाई अभियान के तहत अपनी मार्किट की दुकानों से कूडा-करकट/कचरा उठाने हेतू इक्को ग्रीन गाडी को मार्किट के सरपरस्तगण अषोक शर्मा, ओम प्रकाश मदान, मनोहर लाल लखान, लेखराज व एवं  गिर्राजदत्त गौड एवं कार्यकारिणी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर सफाई अभियान शुरू किया किया गया। मार्किट के प्रधान श्री नीरज भाटिया ने बताया कि मार्किट द्वारा प्रत्येक दुकानदार को डस्टीबीन उपलब्ध करवा दिये गये हैं ताकि दुकानदार अपना कूडा इस डस्टबीन में इक्कठा करके इक्को ग्रीन गाडी में डालेंगे ताकि मार्किट में साफ-सफाई रहे। इस अभियान में मार्किट की कार्यकारीण के महा सचिव अश्वनी रस्तोगी, कौषाध्यक्ष राजीव गोयल, वरिष्ठ उप प्रधान रवि कपूर, राम खिलाडी, हरजिन्दर मैन्दीरत्ता, जग मोहन चुध, मनोज अरोडा एवं अन्य सदस्यगण का विषेष योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here