ईको ग्रीन कम्पनी ने किया है जनता व प्रशाासन के साथ धोखा : सुभाष

0
1462
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 05 Nov 2018 : नगर निगम वार्ड 30 के पार्षद सुभाष आहूजा ने आज वार्ड में ईको ग्रीन कम्पनी के डीजीएम रमेश शर्मा, जोनल मैनेजर विनोद यादव व विपिन कुमार को कम्पनी द्वारा किये गये वायदे के अनुरूप भेजे गये रिक्शो को वापिस करने का निर्देश दिया। इस मौके पर सुभाष आहूजा ने कहा कि जब कँपनी व उनके बीच बातचीत हुई थी तो कम्पनी के उच्च अधिकारियों ने कहा कि वह वार्ड में ई रिक्शा यानि कि बंद बॉडी का रिक्शा होगा जिसमें गीला व सूखा कूृड अलग अलग उालने की सुविधा होगी और वह पूरी तरह से बंद होगा ताकि कूडा इधर उधर ना बिखरे। परंतु जब कम्पनी के अधिकारी हमारे वार्ड में रिक्शा लेकर आये तो यह रिक्शे पूरी वो नही थे जिसका हमसे वादा किया गया था इसीलिए हमने इनका विरोध किया है और हमने इन्हे वापिस जाने को कहा है। सुभाष आहूजा ने कहा कि क्षेत्र में गंदगी को उठाने के लिए बंद बॉडी के रिक् शो की जरूरत है क्योकि जब घर-घर जाकर कूृडा उठाया जायेगा और यह रिक्शा वापिस लेकर जायेंगे तो वह कूडा अवश्य ही जगह जगह गिरेगा। जिससे और भी ज्यादा गंदगी होगी। इसीलिए हमने बंद बॉडी के रिक्शो की मांग की थी और कम्पनी ने हमने वादा भी किया था परंतु कम्पनी अपने वायदे से मुकर गयी और मैं अपने वार्ड के लोगों के साथ गलत नहीं होंने दूंगा। क्योकि वार्ड में गंदगी रहेगी तो वार्डवासी परेशान होंंगे और बीमारियां फेलेेंगी इसीलिए ऐसे में ईको ग्रीन कम्पनी को चाहिए कि वह अपने वायदे के अनुरूप रिक्शा भेजे और कूडा उठाने का काम करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here