Faridabad News : माननीय प्रधानमंत्री और माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मिशन में माननीय केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ओर केबिनेट मंत्री विपुल गोयल के सहयोग से मेरा सपना एनआईटी 86 विधान सभा में स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के तहत स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत “आओ हम चले सब संग चले” में हमारे द्वारा ट्रैक्टर ट्रालियों से घर घर से कूड़ा उठाने की फ़्री सफ़ाई सेवा को निरन्तर बढ़ाया जा रहाँ है ।
इसमें हमारा हाथ मज़बूत करने ईको ग्रीन कंपनी ने भी आज से वार्ड-5 में डोर टू डोर घरों से कचरा उठाने के लिए अपना काम शुरू कर दिया।
स्वच्छता के मिशन में जहाँ हमारे फ़्री ट्रैक्टर व ट्राली लगातार जारी रहेंगे ओर इनकी संख्या में इज़ाफ़ा होता रहेगा ।
आप सबसे मेरी प्रार्थना है की स्वच्छता की इस मुहीम में हमारा सहयोग करें ।
इस मोके पर पूर्व पाशाद गजिंदर पाल, ऐडबोकेट अजय, अमन यादव,वार्ड 5 कि पार्षद ललिता यादव, सरदार कमलजीत सिंह, अशोक शर्मा जी, लकी भाई, विरेंदर, मुकेश त्यागी, सरदार लक़विंदेर सिंह, समाज सेवी लछु भईया, भाई अजय अत्रि, भोपाल खटाना, अंकुर कपूर, समाज सेवी राम सिंघ यादव व भारी शंख्या में महिलायें व समाज गणमान्य लोग मोज़ुद रहे।