Faridabad News, 23 Aug 2019 : अतिरिक्त उपायुक्त धर्मेंदर कुमार ने मौके पर उपस्थित आर्थिक सर्वेक्षण को अंजाम देने के लिए तैयार की गई टीम को हरी झंडी दिखाते हुए रवाना किया . जिला प्रबंधक ने अंजू शर्मा ने बताया कि 90 दिन के अंदर सर्वेक्षण का कार्य पूरा कर रिपोर्ट मंत्रालय को भेजनी है।
जिला प्रबंधक अधिकारी अंजू शर्मा ने बताया कि इस 7वें आर्थिक सर्वेक्षण में दुकानों,और घरों का फोटो सर्वे किया जाएगा सभी प्रकार के व्यवसायों की गणना की जाएगी। जिसमे यह पता लगाया जाएगा कि व्यवसाय प्रतिष्ठान में कितने लोग हैं,कितना इन्वेस्टमेंट हुआ है,कब से व्यवसायिक प्रतिष्ठान चल रहा है तथा व्यापारी का प्रतिष्ठान किस एक्ट के तहत पंजीकृत है, कितने कर्मचारी अस्थाई और कितने स्थाई रूप से कार्य कर रहे हैं, व्यवसाय का सालाना टर्नओवर कितना है आदि ।
फरीदाबाद जिले के आर्थिक सर्वेक्षण के शुभारंभ के मौके पर जिला सांख्यिकी अधिकारी जय सिंह मलिक, जिला सूचना अधिकारी एल एन मित्तल, जिला प्रबंधक अधिकारी अंजू शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।