Faridabad News, 09 Oct 2019 : राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर 16 ए फरीदाबाद की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के तत्वाधान में युवा पीढी एवं कंप्युटर शिक्षा विषय पर एक दिवसीय कार्यषाला का आयोजन किया गया। जिसमें राजकीय कन्या महाविद्यालय नचौली की सहायक प्राध्यापक श्रीमति ममता भारद्वाज ने छात्राओं को कंप्यूटर षिक्षा के महत्व एवं रोजगार के अवसरों के अवगत कराया। इस अवसर पर एनएसएस इकाई द्वारा ग्राम पंचायत मिर्जापुर को गोद लिया गया।
कार्यक्रम के मुख्यातिथि गांव मिर्जापुर सरपंच के पिता महाष्य श्री ईष्वर सिंह आर्य रहे। उन्होंने छात्राओं को देष सेवा एवं स्वच्छता का संदेष दिया तथा महाविद्यालय द्वारा उनकी ग्राम पंचायत को गोद लेने पर आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि जब तक देष की युवा पीढी स्वच्छता की तरफ ध्यान नहीं देगी तब तक देष का पूर्ण स्चच्छ हो पाना संभव नहीं है।
प्राचार्या श्रीमति नम्रता षर्मा ने कहा कि आधुनिक समय में कंप्युटर षिक्षा बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि आज कंप्युटर ने हर क्षेत्र में अपनी जगह बनाई है। इसलिए कंप्युटर षिक्षा के बिना षिक्षा अधूरी है। उन्होंने छात्राओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में कंप्युटर षिक्षा प्राप्त करने लिए प्रेरित किया। एनएसएस अधिकारी डा. रचना सैनी ने बताया कि इकाई द्वारा जो गांव गोद लिया गया है, वहां समय समय पर महाविद्यालय की ओर से स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे तथा ग्रामीणों की समस्या के समाधान का प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर श्रीमति अमिता कुमारी, श्रमति षालिनी खुराना, श्री सुरेष कुमार, डा. रमन कुमार, डा. वर्षा षर्मा, श्रीमति पूनम षर्मा, श्रीमति ज्योति गुप्ता एवं कुमारी आसना मौजूद रही।