Faridabad News : जाने माने शिक्षाविद् गंगा विष्णु शर्मा शनिवार को बतौर मुख्याध्यापक सेवानिवृत हो गए। राजकीय हाई स्कूल मच्छगर में आयोजित विदाई समारोह में खंड शिक्षा अधिकारी अनीता शर्मा के अलावा कई सरकारी के शिक्षकों व क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने पहुंचकर गंगा विष्णु को उनके 34 वर्षों के स्वर्णिम कार्यकाल के लिए बधाई दी तथा सेवानिवृत होने के बाद समाज की भलाई के लिए कार्य करते रहने की अपील की। इस मौके पर पहुंची खंड शिक्षा अधिकारी अनीता शर्मा ने कहा कि मास्टर गंगा विष्णु एक लोकप्रिय शिक्षक होने के साथ-साथ अच्छे प्रशासनिक अधिकारी भी रहे। उन्होंने कहा उनके मार्गदर्शन में राजकीय उच्च विद्यालय,मच्छगर स्वच्छता व टायलेट्स व्यवस्था के मामले में पूरे प्रदेश में अव्वल रहा है। इस मौके पर अपने सेवानिवृत समारोह को सम्बोधित करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि मैंने अपने कार्यकाल के दौरान पूरी ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वाह करने का प्रयास किया और आगे भी शिक्षा क्षेत्र के साथ-साथ समाज के अन्य कार्यों में सेवा करने का मौका मिलेगा वे उसमें अग्रणी रहकर अपना योगदान देंगे। इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व विधायक आनंद शर्मा,चेयरमैंन धनेश अदलक्खा,रूपचंद लांबा,रणवीर चैधरी,श्यामसुंदर कौशिक,ओमप्रकाश धनखड,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक दयालपुर के प्रधानाचार्य महेन्द्र सिंह,पन्हेडा खुर्द की हेमलता,नरियाला की सीमा,राजकीय हाई स्कूल सेक्टर के मुख्याध्यापक शशि,एन.आई.टी-2 के मुख्याध्यापक अजय मिश्रा,एन.आई.टी-1 मुख्याध्यापक ओमप्रकाश व प्रैस कालोनी मुख्याध्यापक रमाशंकर सहित सैंकडों की संख्या में क्षेत्र के गणमान्यों लोगों ने गंगा विष्णु का पगडी,माला व शाल भेंट कर स्वागत किया। राजकीय उच्च विद्यालय मच्छगर में सेवानिवृत हुए मुख्यध्यापक गंगा विष्णु का बुक्का देकर स्वागत करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी अनीता शर्मा व अन्य गणमान्य लोग।