February 21, 2025

बारहवीं कक्षा के परिणाम में आयशर विद्यालय का शानदार प्रदर्शन

0
102
Spread the love

Faridabad News, 14 July 2020 : आयशर विद्यालय के विद्यार्थियों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि जो अपनी काबलियत पर विश्वास रखते है वही अक्सर मंजिल पर पहुंचते है।

नॉन मेडिकल वर्ग की छात्रा स्वस्तिका पांडे न केवल विज्ञान वर्ग में अपितु विद्यालय में भी 96.80% अंक लेकर प्रथम स्थान पर रही। मेडिकल वर्ग की छात्रा इंगिता देमुंशी एवं मानविकी वर्ग की छात्रा तूहीना शर्मा 95.60% अंक लेकर विद्यालय में द्वितीय स्थान पर रही।

वाणिज्य वर्ग में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले गगनदीप सिंह 95.20% अंको से विद्यालय में तीसरे स्थान पर रहे।

संजीव अग्रवाल और हिमांगी अग्रवाल विज्ञान वर्ग में 95.2% अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहे।

मानविकी वर्ग में कृतिका कालड़ा 92.6% अंक लेकर द्वितीय स्थान पर एवं आस्था मिश्रा 92.40% अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही।

वाणिज्य वर्ग में श्रुति सिंह एवं मेहरवीन कौर चड्डा 94% अंक लेकर द्वितीय स्थान पर एवं ख़ुशी धीमन 93.20% अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही।

सत्र (2019-20) में परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों की कुल संख्या 111 थी, जिसमें 28 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किये एवं 80 विद्यार्थियों ने 75% से अधिक अंक प्राप्त किए।

विद्यालय की प्राचार्या सुश्री अर्पिता चक्रवर्ती ने अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ,

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *