Faridabad News, 10 April 2019 : स्थानीय लोकसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अतुल द्विवेदी ने कहा कि निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुरूप लोकसभा चुनाव में पोस्टल बैलेट पेपर, सर्विस वोटर ईटीपीबीएस सम्बंधित कार्यो का निपटारा चुनाव प्रक्रिया में लगे अधिकारी निर्धारित समय पर पूरा करें। उपायुक्त ने यह निर्देश जिला के सभी ईआरओ को दिए। वे सम्बंधित अधिकारियों के साथ मुख्य निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में वीडियो कान्फ्रेंस के दौरान संबंधित विषय पर चर्चा कर रहे थे। वीडियो कान्फ्रेंस का आयोजन ईटीबीपीएस से संबंधित रहा।
वीसी में निर्वाचन आयोग के विशेष ट्रेनरो द्वारा ईटीबीपीएस से सम्बंधित तकनीकी जानकारी सांझा की गई। ईआर लोगिंग के बारे में बताया गया कि किस प्रकार बैलेट पेपर स्वीकृत करना है, किस तरह से पोस्टल बैलेट पेपर अपडेट करने है। पोस्टल बैलेट पेपर रिसीव करने तथा अपलोड करने के संदर्भ में भी जानकारी दी गई।
वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से चुनाव प्रक्रिया में जुड़े अधिकारियों को बताया गया कि सीआर कोड कैसे इस्तेमाल करना है और पोस्टल बैलेट पेपर की रिकार्डिंग किस प्रकार करनी है । पोस्टल बैलेट पेपर की रिकार्डिंग प्रक्रिया कब तथा कैसे शुरू करनी इस बारे भी तकनीकी जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई।
विडियो कान्फ्रेंस में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी, ईआरओ कम अतिरिक्त उपायुक्त धर्मेन्द्र सिंह, एसडीएम सतबीर मान, एसडीएम त्रिलोक चंद, सीटीएम श्रीमती बैलीना, ईओ हुड्डा भारत भूषण गोगिया तथा चुनाव तहसीलदार दिनेश कुमार सहित कान्फ्रेंस से जुड़े विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।