निष्पक्ष व पारदर्शी हो चुनाव प्रक्रिया : संजय कुमार

0
1416
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 26 April 2019 : चुनाव पर्यवेक्षक संजय कुमार ने कहा है कि निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव के लिए सभी टीम के रूप में काम करें। उन्होंने कहा कि चुनाव एक संवेदनशील प्रक्रिया है, आदर्श आचार संहिता की अनुपालना इसलिए जरूरी है ताकि चुनाव प्रक्रिया में किसी तरह की बाधा न आए। चुनाव पर्यवेक्षक शुक्रवार को फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों एवं उनके प्रतिनिधियों से रूबरू हो रहे थे। उन्होंने कहा कि आम चुनाव हमारे देश में लोकतंत्र का महात्यौहार है। चुनाव पूरी तरह से निष्पक्ष हो इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग की तरह से चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। उनके अलावा एक्सपडीचेर आब्जर्वर व पुलिस आब्जर्वर भी पूरी चुनाव प्रक्रिया पर निगरानी रखेंगे।

उन्होंने कहा कहा कि लोकसभा चुनाव से जुड़ी शिकायतें अथवा चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने से सम्बन्धित सूचना उन्हें भी लिखित में व्यक्तिगत तौर पर दी जा सकती है। वे चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक प्रातः9:30 बजे से 10:30 बजे तक स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह/सर्किट हाउस में मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता की अनुपालना सुनिश्चित करने के साथ-साथ निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया को बाधित करने वाली संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने का काम किया जा रहा है। अवैध शराब, अवैध कैश जैसी गतिविधियों सहित कोई भी संदिग्ध गतिविधि मिलने पर उसकी सूचना उन्हें तुरंत दें। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की आचार संहिता के उल्लंघन या संदिग्ध गतिविधि से संबंधित उनके मोबाइल नंबर 9817755167 व sanjaykbhopal@gmail.com पर दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि आम जन को भी निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया के प्रति जागरूक किया गया है और चुनाव आयोग ने सी-विजील जैसे एप से आम जन को सशक्त किया है। आदर्श आचार स‌ंहिता के उल्लघंन पर आमजन की ओर से आने वाली हर शिकायत पर सौ मिनट के अंदर समाधान का प्रावधान आयोग ने रखा है। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रत्याशियों से इस बात की अपेक्षा की जाती है कि वे चुनाव आयोग द्वारा जारी हिदायतों का पालन करते हुए ही अपना चुनाव प्रचार करें। उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों के लिए चुनाव आयोग की ओर से निर्देशिका उपलब्‍ध करवाई गई है, इस निर्देशिका में दी गई हिदायतों की अनुपालना हर प्रत्याशी द्वारा की जाए। फाईल फोटो -जनरल चुनाव पर्यवेक्षक आईएएस संजय कुमार।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here