February 22, 2025

चुनाव पर्यवेक्षक रवि डफरिया ने मीडिया मॉनिटरिंग रूम का निरीक्षण किया

0
3 (1)
Spread the love

Faridabad News, 11 oct 2019 : विधानसभा क्षेत्र बडख़ल व तिगांव के सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक सतेंद्र कुमार सिंह तथा विस क्षेत्र फरीदाबाद व फरीदाबाद के चुनाव पर्यवेक्षक रवि डफरिया ने मीडिया मॉनीटरिंग रूम का निरीक्षण किया तथा मीडिया मॉनीटरिंग कमेटी द्वारा प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया मेंं प्रकाशित व प्रसारित विज्ञापन व पैड न्यूज संबंधी किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया। इस अवसर पर उनके साथ जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अतुल कुमार, एसडीएम फरीदाबाद अमित कुमार, नगराधीश बलिना भी उपस्थित थे।

उन्होंने कहा कि राजनैतिक दलोंं व उम्मीदवारोंं से संबंधिति विज्ञापन व पैड न्यूज पर कड़ी नजर रखी जाए। कोई भी संदिग्ध न्यूज जो पैड न्यूज हो सकती है, के संबंध मेंं तुरंत कार्यवाही अमल मेंं लाई जाए तथा संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के माध्यम से उम्मीदवार को नोटिस भेजा जाए। उन्होंंने कहा कि इलेक्ट्रानिक मीडिया, बल्क एसएमएस, रेडियो पर विज्ञापन प्रसारित करवाने के लिए जिला सर्टिफिकेशन कमेटी से प्री-सर्टिफिकेट लेना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि प्रिंट मीडिया में विज्ञापन प्रसारण के लिए प्रमाण-पत्र लेने की जरुरत नहीं है, लेकिन मतदान से 48 घंटे पहले प्रिंट मीडिया में विज्ञापन देने के लिए एमसीएमसी कमेटी से विज्ञापन प्रकाशित करने का प्रमाण पत्र लेना जरुरी होगा। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों अनुसार चुनाव प्रचार के दौरान विभिन्न राजनैतिक दलों द्वारा प्रसारित करवाए जाने वाले चुनाव विज्ञापनों के प्रसारण की पूर्व अनुमति मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मीडिया मॉनिटरिंग कमेटी से लेना अनिवार्य है। सभी केबल, इलेक्ट्रोनिक चैनल, सोशल मीडिया पर बिना पूर्व अनुमति के कोई भी चुनाव प्रचार सामग्री या विज्ञापन प्रसारित नहीं किया जा सकता। इस अवसर पर कमेटी के सदस्यों ने चुनाव पर्यवेक्षकों को कुछ समाचार-पत्रों में प्रकाशित संदिग्ध पैड न्यूज के संबंध में की गई कार्यवाही को भी दिखाया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *