February 21, 2025

एन आई टी, बी -ब्लॉक के हनुमान मंदिर में बजा संस्था के चुनाव का डंका

0
7z5bn-bftuo
Spread the love

Faridabad News, 03 Dec 2018 : आपको यह विशेष रूप से सूचित किया जाता है की शहर की नामी जानी संस्था श्री पवन सिद्धपीठ हनुमान मंदिर, बी – ब्लॉक, एन-आई-टी, फरीदाबाद में दिनांक 9 दिसम्बर 2018 , दिन रविवार को संस्था के प्रधान पद के लिए चुनाव नियुक्त किये गए हैं जिसमे नामांकन पर्चा भरने की तारीख 5 और 6 दिसम्बर अथवा नामंकन वापिस लेने की तारिख 7 दिसंबर 2018 की रहेगी । कमेटी बड़े धूम धाम से इस वर्ष क चुनाव को पर्व की तरह मनाने जा रही है और सभी सदस्यों में बड़ा उत्साह भरा है की इस दो पर्शीय टेन्योर के लिए नया प्रधान कौन रहेगा। महाबीर दल रेजिस्टर्ड ये संस्था इस लिए भी ज़्यादा उत्सुक दिख रही है क्यूंकि पिछले एक साल से इस कुर्सी के लिए निरंतर कश्मकश की जा रही है और कई बार तारिख नियुक्त होने पर भी समाजिक व राजनैतिक वजहों से चुनाव की तारिख आगे बढ़ती रही है । अब जाकर संस्था के सरपरस्तो ने सख्त रूप से बैलेट पेपर द्वारा मतदान करवाने का निर्णय इस महीने की 9  तारीख  को चुनाव घोषित कर दिए हैं ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *